मुजफ्फरनगर: भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व किसानों द्वारा प्रकाश चौक पर जाम लगाकर जमकर नारेबाजी की गई. नारेबाजी की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गई. आलाव अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जल्द ही भुगतान कराने का आश्वाशन देकर मामले को शांत कराया.
- भारतीय किसान यूनियन ने गन्ना भुगतान को लेकर सड़क पर जाम लगाया.
- सैकड़ों किसानों ने सिविल लाइन क्षेत्र के प्रकाश चौक पर जमकर नारेबाजी की.
- जाम लगाकर हंगामे और नारेबाजी की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची.
- आला अधिकारियों ने जल्द भुगतान कराने का आश्वाशन देकर मामला शांत कराया.
मुजफ्फरनगर स्थित भैसाना चीनी मिल पर किसानों का लगभग 55 करोड़ रुपये बकाया है, जिसका भुगतान अभी तक मिल द्वारा नहीं किया गया है. अगर जल्द ही किसानों को उनके गन्ने का भुगतान नहीं किया जाता तो आज किसानों के साथ उनकी लड़ाई में सड़क पर उतरा हूं और कल अगर रेलवे लाइन पर भी जाना पड़ा तो वहां भी जाएंगे.
-धीरज लाटियान, जिलाघ्यक्ष भारतीय किसान यूनियन