मुजफ्फरनगर: अक्सर विवादों में रहने वाले चंद्र मोहन महाराज की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. हाल ही में चन्द्र मोहन महाराज द्वारा मुजफ्फरनगर जनपद के अलग-अलग थानों में दर्जनों युवकों के खिलाफ मुकदमे पंजीकृत कराए गए थे, जिस पर बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार मुजफ्फरनगर में भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों ने डीएम ऑफिस पहुंचे. यहां एसएसपी व डीएम के नाम 5 सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन, एडीएम प्रशासन को सौंपा.
मुकदमे पर जांच की मांग के लए सौंपा ज्ञापन
इस ज्ञापन में उन्होंने मांग की गई है कि परम धाम न्यास के संरक्षक, चन्द्र मोहन महाराज की जांच की जाए और जिस तरह से इन्होंने हमारे खिलाफ मुकदमे दर्ज कराए हैं. इसकी जांच हो और अगर हम निर्दोष हैं तो हमे बरी किया जाए, अगर दोषी हैं तो सजा दे दी जाए.
मुजफ्फरनगर: भारतीय किसान संघ की मांग, चंद्र मोहन महाराज के खिलाफ हो जांच
मुजफ्फरनगर जिले में कलेक्ट्रेट सभागार मुजफ्फरनगर में भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों ने एसएसपी व डीएम के नाम 5 सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन, एडीएम प्रशासन को सौंपा है. इस ज्ञापन में उन्होंने मांग की है कि परम धाम न्यास के संरक्षक के खिलाफ जांच की जाए.
मुजफ्फरनगर: अक्सर विवादों में रहने वाले चंद्र मोहन महाराज की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. हाल ही में चन्द्र मोहन महाराज द्वारा मुजफ्फरनगर जनपद के अलग-अलग थानों में दर्जनों युवकों के खिलाफ मुकदमे पंजीकृत कराए गए थे, जिस पर बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार मुजफ्फरनगर में भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों ने डीएम ऑफिस पहुंचे. यहां एसएसपी व डीएम के नाम 5 सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन, एडीएम प्रशासन को सौंपा.
मुकदमे पर जांच की मांग के लए सौंपा ज्ञापन
इस ज्ञापन में उन्होंने मांग की गई है कि परम धाम न्यास के संरक्षक, चन्द्र मोहन महाराज की जांच की जाए और जिस तरह से इन्होंने हमारे खिलाफ मुकदमे दर्ज कराए हैं. इसकी जांच हो और अगर हम निर्दोष हैं तो हमे बरी किया जाए, अगर दोषी हैं तो सजा दे दी जाए.
मुज़फ्फरनगर। अक्सर विवादों में रहने वाले चंद्र मोहन महाराज की अब मुश्किलें बढ़ती जा रही है । हाल ही में चन्द्र मोहन महाराज द्वारा मुज़फ्फरनगर जनपद के अलग अलग थानों दर्जनों युवकों के खिलाफ मुकदमे पंजिकृत कराए थे ।जिसपर आज सैकड़ो युवा डीएम आफिस पहुँचे ओर एसएसपी व डीएम के नाम 5 सूत्रीय मांगो का एक ज्ञापन एडीएम प्रशासन को सौपा ।जिसमें मांग की गई है कि परम धाम न्यास के संरक्षक चन्द्र मोहन महाराज की जाँच की जाए और जिस तरह से इन्होंने हमारे खिलाफ मुकदमे दर्ज कराए है हमारी जाँच हो अगर हम निर्दोष है तो हमे बरी किया जाए अगर दोषी है तो सजा दे दी जाए।ये महाराज तंग करता है झूठे मुकदमे लिखवाता है ।
Body:पीड़ित राजीव नेबताया की मामला यह है कि परमधाम संस्था के संस्थापक चंद्र मोहन जी जिन पर पहले भी अपनी पत्नी की हत्या के आरोप में भोपा थाने में 302 और 307 में मुकदमा दर्ज हुआ था खुद ही वादी से मुजरिम बनाए गए थे पुलिस के द्वारा और अब जैसे कि उन्होंने युवाओं को काफी संख्या में क्रांति का सपना दिखा करके देश में एक जाति रहित एकजुटता का स्थापना करेंगे समाज की स्थापना करेंगे नशे रहित समाज की स्थापना करेंगे तो काफी संख्या में युवा इनसे अपने घर-बार को छोड़कर घर से सबकुछ संपत्ति रही तो अपनी अपनी प्रॉपर्टी सब ने इन्हें दे दी जिन्होंने नाजायज तरीके से अपने नाम काफी प्रॉपर्टी कर ली यह चंद्रमोहन है श्री परमधाम संस्था के संस्थापक और वहां पर जब युवाओं ने देखा की लड़कियों के साथ नाजायज शारीरिक शोषण किया जा रहा है जिन लड़कों ने अपनी आंखों से देखा है उन्होंने समाज में बताने की कोशिश करी उन्हीं के खिलाफ फर्जी f.i.r. करवा दी गई जिस तरह अंग्रेजो के खिलाफ जिन युवाओं ने भारत की जनता को जागरूक करने के लिए कोशिश की अंग्रेजों ने भी उनके खिलाफ फर्जी मुकदमों में दर्ज कराए थे अब उन्हें चुप करने की कोशिश की जा रही है उसी तरह यह भी कर रहा है जो भी लड़का इनकी करतूतों को समाज के सामने लाना चाह रहा है उन पर एक धनबल के आधार पर संख्या बल के आधार पर उन पर फर्जी मुकदमे कराए जा रहे हैं जिनसे कि वे चुप हो जाए मुकदमे में इन महाराज जी ने 5 लड़कों के खिलाफ थाना नई मंडी में और एक मैं खुद राजीव तितावी थाना मैं और 8 लड़कों के खिलाफ कई दिन पहले गए इन्होंने मेरे खिलाफ मनगढ़ंत ऐसी कहानी रची 2015 में इन्हीं के कहने पर मैंने जिला पंचायत का चुनाव लड़ा था और आज यह कहानी बता रहे हैं कि मैंरे से चुनाव लड़ने के लिए पैसे मांगे थे और जब मना कर दी थी तो मैंने धमकी दी थी यह कह रहे हैं कि मैंने धमकी दी थी मैं परमधाम का विनाश कर दूंगा और देखिए आप लोग भी सोचिए कि डेढ़ महीना पहले मैं इन से पैसा मांगने खिलाफ यह मेरे सब चुनाव में भी थे चुनाव लड़ने के बाद ही मैं इनकी संस्था में आया जाया करता था लेकिन आज मेरे खिलाफ और जी एफ आई आर कराई जा रही है 386 में अब हम यह चाहते हैं कि जनता जागरुक हो और इन पर कार्यवाही हो और जो निर्दोष लड़कों के खिलाफ एफआईआर कराई जा रही है उनकी निष्पक्षता से जाँच हो और रिपोर्ट खारिज होनी चाहिए
Conclusion:वही एडीएम प्रशासन अमित कुमार ने बताया कि कलेक्ट्रेट मुजफ्फरनगर में भारतीय किसान संघ के पदाधिकारी आए थे ज्ञापन देकर गए हैं उस ज्ञापन में उनकी डिमांड यह है कि परमधाम न्यास जो कि मेरठ में स्थित है उसके जो संरक्षक श्री चंद्र मोहन उनके खिलाफ उनका कहना है कि कई सारे मुकदमे यहां के लोगों के खिलाफ करा दिए हैं जिसे यहां के लोगों में उनका उत्पीड़न हो रहा है उनका यह कहना है कि यह मुकदमें फर्जी है और कप्तान साहब से भी उन्होंने अनुरोध किया है कि इसकी कोतवाली नई मंडी तितावी थाने में जो मुकदमे है उसकी निष्पक्ष जांच कराके यदि वो निर्दोष है उनको बरी किया जाये और उनका यह कहना है कि के इनके खिलाफ ओर भी मुकदमे जो चल रहे है उनको भी देखा जाए।
BYTE=राजीव (पीड़ित)
BYTE=अमित कुमार(एडीएम प्रशासन मुज़फ्फरनगर)
अंकित मित्तल
9719007272