मुजफ्फरनगर : जिले की बुढ़ाना तहसील के गांव हुसैनपुर कला में पूर्व ग्राम प्रधान ने ग्रामसभा की बंजर भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर निर्माण कर लिया. यह जमीन गोशाला के नाम छोड़ी गई थी. उप जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग की टीम और पुलिस बल को साथ लेकर अवैध निर्माण गिरवा दिया.
अधिकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए बाबा का बुलडोजर चलाया जाएगा. ग्राम हुसैनपुर कला के पूर्व प्रधान शहनवाज तथा उसके भाई जकाउल्लाह ने ग्राम सभा की 800 वर्ग मीटर बंजर जमीन पर अवैध कब्जा कर निर्माण कार्य किया था. उप जिला अधिकारी अरुण कुमार तथा तहसीलदार सतीश चंद्र बघेल ने बताया कि शासन की नीति व निर्देशों के अनुसार वे राजस्व विभाग की टीम पर पुलिस बल को साथ लेकर मंगलवार को गांव हुसैनपुर कला पहुंचे. वहां टीम ने जेसीबी मशीन से ग्राम सभा की बंजर भूमि पर हुए अवैध निर्माण को गिराया. उप जिला अधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि पूर्व ग्राम प्रधान ने इस बंजर भूमि पर कई वर्षों से कब्जा कर रखा था.
पढ़ेंः लखनऊः अवैध निर्माण पर चला बाबा का बुलडोजर, कई कॉलोनियां ध्वस्त
दरअसल, 2017 में भी ग्राम सभा की बंजर भूमि को कब्जा मुक्त करवाया गया था. आरोप है कि पूर्व ग्राम प्रधान ने इस भूमि पर कब्जा करके फिर अवैध निर्माण कर लिया था. उप जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को चेतावनी देते हुए कहा कि अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्हें दंडित भी किया जाएगा. वहीं, शाहनवाज व उसके भाई दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना बुढ़ाना में सार्वजनिक संपत्ति अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप