मुजफ्फरनगर: जिले के खतौली जुम्मा पेट रोड निवासी राजकुमार छाबड़ा के पुत्र आयुष छाबड़ा ने उत्तराखंड की वादियों को गंदगी मुक्त करने का बीड़ा उठाया है. वे अपनी टीम के साथ इन दिनों पहाड़ों की सफाई कर रहे हैं. उनके जज्बे को देखकर नगर पालिका सहित रोड रोटरी क्लब भी उनका साथ दे रहा है.
![अपनी टीम के साथ आयुष.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up01khtmzn_07042021173526_0704f_1617797126_602.jpg)
लोगों में जगा रहे सफाई की अलख
प्रधानमंत्री मोदी के सपने स्वच्छ भारत अभियान को साकार करने के लिए आयुष छाबड़ा ने एनजीओ ट्रैकर वारियर्स की मदद से सोशल मीडिया पर अभियान चलाया. सोशल मीडिया साइट्स पर आयुष ने देश के पहाड़ी इलाकों को गंदगी मुक्त करने के लिए लोगों को जागरुक किया. इस बीच 21 मार्च 2021 को मसूरी नगर पालिका प्रशासन ने आयुष को एक पत्र भेजा. जिसमें उनसे पहाड़ों को गंदी मुक्त करने के लिए पालिका प्रशासन ने सहयोग मांगा. इसके बाद आयुष अपनी टीम को लेकर मसूरी पहुंचे. जहां उन्होंने पहाड़ों को कचरा मुक्त करने का अभियान शुरू किया. उन्होंने अपनी टीम के साथ एवरेस्ट क्षेत्र में लगे कूड़े के ढेरों को साफ कर लोगों को साफ-सफाई के लिए जागरुक किया.
![आयुष.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up01khtmzn_07042021173526_0704f_1617797126_736.jpg)
उनके इस कार्य को देखकर नगर की जनता में उनकी काफी प्रशंसा की जा रही है. जिससे आयुष के परिवार काफी खुश नजर आ रहे हैं.