मुजफ्फरनगर : जिले के थाना पुरकाजी क्षेत्र की धमात गंगनहर के पास सेना के जवानों की पुल निर्माण की ट्रेनिंग चल रही थी. इस दौरान पुल टूटने से हादसा हो गया. जिसमें ट्रेनर जवान रामशंकर ने बहादुरी दिखाते हुए अन्य जवानों को पानी में डूबने से तो बचा लिया. लेकिन, रमाशंकर खुद डूब गए. जिसके चलते उनकी मौत हो गई. कार्यवाहक थानाध्यक्ष सुभाष चंद ने बताया कि सेना के जवान की मौत की सूचना मिली थी. हालांकि यह मामला मंगलवार की शाम का है. लेकिन, मामला सेना से जुड़ा होने के कारण आम जनता और मीडिया को इससे दूर रखा गया था.
साथियों की जान बचाते हुए शहीद
थाना पुरकाजी क्षेत्र में सेना के ट्रेनिंग सेंटर कैंप स्थित है. ट्रेनिंग के दौरान गंगनहर पर पूल निर्माण की ट्रेनिंग दी जा रही थी. इस हादसे में अपने साथियों की जान बचाते हुए जवान रामशंकर शहीद हो गए. घटना की सूचना पर पंहुची पुलिस ने मृतक जवान के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं पुलिस के अनुसार मृतक जवान (50) वर्षीय रामशंकर पुत्र राममनोहर जगननाथपुर थाना सरेनी जनपद रायबरेली के निवासी हैं. सेना अफसर की तहरीर पर थाना पुरकाजी में इत्तेफाकिया हादसा होने का मामला दर्ज किया गया है. थाना पुलिस की जानकारी पर एसडीएम सदर भी मौके पर मुआयना करने पहुंचे थे.