मुजफ्फरनगर: जिले में एक लेखपाल को एंटी करप्शन की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी लेखपाल जमीन पर कब्जा दिलाने के नाम पर 20 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था. पीड़ित व्यक्ति वायुसेना में तैनात है. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी लेखपाल के खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
यह है पूरा मामला...
- पूरा मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव पिन्ना का है, जहां के रहने वाले रॉबिन की जमीन पर गांव के ही कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया था.
- रॉबिन ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री के पोर्टल और स्थानीय एसडीएम के यहां भी की थी, जिसके बाद उनकी जमीन को नापकर कब्जा दिलाने के आदेश दिए गए थे.
- आरोप है कि, सुनील नाम का लेखपाल रॉबिन को उसकी जमीन पर कब्जा दिलाने के नाम पर 20 हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर रहा था.
- जब लेखपाल ने बिना रिश्वत के काम करने से इंकार कर दिया, तब रॉबिन ने इसकी शिकायत भ्रष्टाचार निवारण टीम की मेरठ इकाई के अधिकारियों से की, जिसके बाद रॉबिन के साथ टीम मुजफ्फरनगर पहुंची.
- तय योजना के अनुसार, जैसे ही रॉबिन ने लेखपाल सुनील को रिश्वत के रूप में 20 हजार रुपये दिए, एंटी करप्शन की टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.
टीम ने लेखपाल के पास से वह पैसे बरामद कर लिए, जिन्हें मार्क कर रॉबिन को लेखपाल सुनील को देने के लिए दिए गए थे. बाद में टीम लेखपाल को गिरफ्तार कर नगर कोतवाली पहुंची ओर आरोपी लेखपाल के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण की धारा के तहत मुकदमा दर्ज करा दिया.