ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस पर प्लास्टिक का झंडा फहराने पर रोक, कार्रवाई का आदेश - राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे

गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्लास्टिक का तिरंगा फहराने पर कार्रवाई की जाएगी. मुजफ्फरनगर प्रशासन की ओर से इस संबंध में आदेश जारी करते हुए अपील की गई है कि कोविड-19 के गाइड लाइन के अनुसार ही गणतंत्र दिवस मनाया जाए और प्लास्टिक के झंडे का उपयोग ध्वजारोहण में न किया जाए.

प्लास्टिक का झंडा फहराने पर रोक.
प्लास्टिक का झंडा फहराने पर रोक.
author img

By

Published : Jan 17, 2021, 1:47 PM IST

मुज़फ्फरनगर : जिले के अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार ने सभी अधिकारियों को कोविड-19 के गाइड लाइन के अनुसार गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) को मनाने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि अगर कोई प्लास्टिक के राष्ट्रीय ध्वज का प्रयोग करता हुआ मिला तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.

प्लास्टिक का झंडा फहराने पर रोक.

दरअसल जिला पंचायत सभागार में गणतंत्र दिवस को लेकर एडीएम प्रशासन अमित कुमार ने जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की. एडीएम ने सभी अधिकारियों को कोविड-19 के गाइड लाइन के अनुसार गणतंत्र दिवस मनाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि प्रभात फेरी में 50 से ज्यादा स्कूली छात्र-छात्राएं मौजूद न रहें. साथ ही सबको मास्क लगाना भी अनिवार्य है. एडीएम ने कहा कि सभी अपने कार्यालय पर सरकारी दिशा निर्देश अनुसार ही ध्वजारोहण करें. प्लास्टिक के राष्ट्रीय ध्वज का अगर कोई प्रयोग करता हुआ मिला तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

एडीएम ने कहा कि पिछले वर्ष भी इसी तरह की एक शिकायत जिलाधिकारी को मिली थी और उनके ऊपर प्रभावी कार्रवाई की गई थी. मानकों का ध्यान रखते हुए कार्यालय पर ध्वजारोहण करें. नगर पालिका साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें. बिजली विभाग बिजली की व्यवस्था रखें. जल निगम भी पानी की सुचारू व्यवस्था रखें.

एडीएम प्रशासन अमित कुमार ने बताया कि जिले में सबसे पहले कलेक्ट्रेट परिसर में 8:30 बजे जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे द्वारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को फहराया जाएगा. इस दौरान कलेक्ट्रेट में ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे. यहां डीएम प्रशासनिक कर्मचारियों के परिवारों को भी सम्मानित करेंगी. उसके बाद ही दूसरे कार्यालयों में ध्वजारोहण होगा. बैठक में एडीएम प्रशासन अमित कुमार, एडीएम फाइनेंस आलोक कुमार, एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय, एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव समेत सभी प्रशासनिक विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.

मुज़फ्फरनगर : जिले के अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार ने सभी अधिकारियों को कोविड-19 के गाइड लाइन के अनुसार गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) को मनाने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि अगर कोई प्लास्टिक के राष्ट्रीय ध्वज का प्रयोग करता हुआ मिला तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.

प्लास्टिक का झंडा फहराने पर रोक.

दरअसल जिला पंचायत सभागार में गणतंत्र दिवस को लेकर एडीएम प्रशासन अमित कुमार ने जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की. एडीएम ने सभी अधिकारियों को कोविड-19 के गाइड लाइन के अनुसार गणतंत्र दिवस मनाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि प्रभात फेरी में 50 से ज्यादा स्कूली छात्र-छात्राएं मौजूद न रहें. साथ ही सबको मास्क लगाना भी अनिवार्य है. एडीएम ने कहा कि सभी अपने कार्यालय पर सरकारी दिशा निर्देश अनुसार ही ध्वजारोहण करें. प्लास्टिक के राष्ट्रीय ध्वज का अगर कोई प्रयोग करता हुआ मिला तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

एडीएम ने कहा कि पिछले वर्ष भी इसी तरह की एक शिकायत जिलाधिकारी को मिली थी और उनके ऊपर प्रभावी कार्रवाई की गई थी. मानकों का ध्यान रखते हुए कार्यालय पर ध्वजारोहण करें. नगर पालिका साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें. बिजली विभाग बिजली की व्यवस्था रखें. जल निगम भी पानी की सुचारू व्यवस्था रखें.

एडीएम प्रशासन अमित कुमार ने बताया कि जिले में सबसे पहले कलेक्ट्रेट परिसर में 8:30 बजे जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे द्वारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को फहराया जाएगा. इस दौरान कलेक्ट्रेट में ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे. यहां डीएम प्रशासनिक कर्मचारियों के परिवारों को भी सम्मानित करेंगी. उसके बाद ही दूसरे कार्यालयों में ध्वजारोहण होगा. बैठक में एडीएम प्रशासन अमित कुमार, एडीएम फाइनेंस आलोक कुमार, एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय, एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव समेत सभी प्रशासनिक विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.