ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: पुलिस कस्टडी से फरार 25 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में घायल

यूपी के मुजफ्फरनगर में पुलिस कस्टडी से फरार नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी 25 हजार के इनामी बदमाश को नई मंडी कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ में इनामी बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया था. बदमाश के पास से तमंचा व बाइक बरामद हुई है.

इनामी बदमाश मुठभेड़ में घायल
इनामी बदमाश मुठभेड़ में घायल
author img

By

Published : Jan 14, 2020, 3:20 PM IST

मुजफ्फरनगरः थाना नई मंडी पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस ने एक 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा. पुलिस को आरोपी के पास से तमंचा और एक बाइक बरामद हुई है. मुठभेड़ के दौरान घायल बदमाश को पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.

जानकारी देते कुलदीप कुमार सिंह, सीओ सदर.
  • नई मंडी थाना क्षेत्र के पचेंडा रोड स्थित पुलिया पर पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी.
  • एक बाइक पर दो संदिग्ध युवक आते दिखाई दिए, पुलिस ने उन्हें रूकने का इशारा किया.
  • बाइक सवार युवकों ने पुलिस पर गोली चला दी और पास के खेतों में घुस गए.
  • बदमाश पुलिस पर फायरिंग करने लगे, जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की.
  • इस दौरान एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया, दूसरा अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया.
  • गिरफ्तार बदमाश ने पूछताछ में अपना नाम विशाल बताया.

विशाल को मुजफ्फरनगर पुलिस ने वर्ष 2018 में दुष्कर्म के मामले में अरेस्ट किया था. जेल ले जाने से पहले पुलिस उसका मेडिकल चेकअप कराने के लिए जिला अस्पताल लेकर गई थी. वहीं से आरोपी पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था. विशाल पर 25 हजार का इनाम घोषित था. फरार दूसरे बदमाश का भी पता किया जा रहा है, जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. घायल बदमाश विशाल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
-कुलदीप कुमार सिंह, सीओ सदर

मुजफ्फरनगरः थाना नई मंडी पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस ने एक 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा. पुलिस को आरोपी के पास से तमंचा और एक बाइक बरामद हुई है. मुठभेड़ के दौरान घायल बदमाश को पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.

जानकारी देते कुलदीप कुमार सिंह, सीओ सदर.
  • नई मंडी थाना क्षेत्र के पचेंडा रोड स्थित पुलिया पर पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी.
  • एक बाइक पर दो संदिग्ध युवक आते दिखाई दिए, पुलिस ने उन्हें रूकने का इशारा किया.
  • बाइक सवार युवकों ने पुलिस पर गोली चला दी और पास के खेतों में घुस गए.
  • बदमाश पुलिस पर फायरिंग करने लगे, जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की.
  • इस दौरान एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया, दूसरा अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया.
  • गिरफ्तार बदमाश ने पूछताछ में अपना नाम विशाल बताया.

विशाल को मुजफ्फरनगर पुलिस ने वर्ष 2018 में दुष्कर्म के मामले में अरेस्ट किया था. जेल ले जाने से पहले पुलिस उसका मेडिकल चेकअप कराने के लिए जिला अस्पताल लेकर गई थी. वहीं से आरोपी पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था. विशाल पर 25 हजार का इनाम घोषित था. फरार दूसरे बदमाश का भी पता किया जा रहा है, जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. घायल बदमाश विशाल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
-कुलदीप कुमार सिंह, सीओ सदर

Intro:मुजफ्फरनगर: पुलिस कस्टडी से फरार 25 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में घायल

यूपी के मुजफ्फरनगर में पुलिस कस्टडी से फरार नाबालिग से रेप का आरोपी पुलिस ने ​मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर 25 हजार का इनाम भी घोषित था।

मुजफ्फरनगर। थाना नई मंडी पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस ने एक 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान उसका एक साथी अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में कामयाब रहा। गिरफ्तार आरोपी नाबालिग से रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन वह वर्ष 2018 में जिला अस्पताल से पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था। मुठभेड़ के दौरान घाायल बदमाश को पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। उसके पास से तमंचा और एक बाइक बरामद की है।

Body:नई मंडी थाना क्षेत्र के पचेंडा रोड स्थित पुलिया पर पुलिस बैरियर लगाकर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस को एक बाइक पर दो संदिग्ध युवक आते दिखायी दिये। पुलिस ने उन्हें रूकने का इशारा किया जिस पर बाइक सवार युवकों ने पुलिस पर गोली चला दी। गोली चलाकर बाइक सवार बदमाश पास के खेतों में घुस गए। जिसके बाद पुलिस ने उनकी घेराबंदी कर दी। पुलिस ने खेत में घुसे बदमाशों को ललकार कर बाहर निकलने को कहा लेकिन बदमाश नहीं निकले। बदमाशों द्वारा चलायी गई गोली के जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। इस दौरान एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जबकि दूसरा बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार होने में कामयाब रहा। उसकी तलाश में पुलिस ने घंटों कांबिंग की लेकिन उसका पता नहीं लगा।

गिरफ्तार बदमाश ने पूछताछ में अपना नाम विशाल बताया। पुलिस के अनुसार विशाल पर 25 हजार का इनाम घोषित था। पुलिस के अनुसार विशाल को मुजफ्फरनगर पुलिस ने वर्ष 2018 में रेप के मामले में अरेस्ट किया था। जेल ले जाने से पहले पुलिस उसका मेडिकल चेकअप कराने के लिए जिला अस्पताल लेकर गई थी। वहीं से आरोपी विशाल पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था। पुलिस ने उसे करीब 14 महीने बाद मुठभेड़ में गिरफ्तार किया।

Conclusion: सीओ सदर कुलदीप कुमार सिंह का कहना है कि फरार दूसरे बदमाश का भी पता किया जा रहा है, जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घायल बदमाश विशाल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बाइट— कुलदीप कुमार सिंह (सीओ सदर मुजफ्फरनगर)

अजय चौहान
9897799794
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.