मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक मुस्लिम परिवार के 9 सदस्यों ने सनातन धर्म के रीति रिवाज के मुताबिक सोमवार को हिंदू धर्म अपनाकर घर वापसी करने का दावा किया है. मुजफ्फरनगर के बघरा ब्लॉक स्तिथ योग साधना आश्रम में यशवीर जी महाराज ने इन लोगों को सतानत धर्म की पद्धति के हिसाब से शुद्धिकरण कराया (Muslim family returned to Hinduism). धर्म परिवर्तन करने वाले परिवार ने दावा किया है कि करीब 150 साल पहले उनके पूर्वजों का जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया था. धर्म परिवर्तन के बाद घर के मुखिया अकील अब रोहित सैनी बन गए हैं.
मुजफ्फरनगर के योग साधना आश्रम में यशवीर जी महाराज ने सहारनपुर में रहने वाले मुस्लिम परिवार के 9 सदस्यों को सनातन धर्म में घर वापसी कराई. यशवीर जी महाराज ने बताया कि इन लोगों ने सनातन रीति रिवाज से पहले हवन यज्ञ किया, फिर गंगाजल से शुद्धिकरण कराया गया. नियम के मुताबिक, इन लोगों के गले में जनेऊ डालकर गायत्री मंत्र का उच्चारण करते हुए हिंदू धर्म में घर वापसी कराई है. योग साधना आश्रम के संस्थापक यशवीर जी महाराज ने दावा किया कि सोमवार को जिस परिवार ने अपने हिंदू धर्म में घर वापसी की है, वह सहारनपुर जिले का रहने वाला है. मूल रूप से यह परिवार सैनी बिरादरी का है. इस परिवार के पूर्वजों का लगभग डेढ़ सौ वर्ष पहले इस्लामिक कट्टरवादी लोगों ने तलवार और लालच के बल पर इनका धर्म परिवर्तन कराया था.
हिंदू धर्म में वापसी करने वाले अकील ने अपना नाम रोहित सैनी रखा है. मोहित सैनी ने बताया कि उनके पूर्वजों ने लगभग डेढ़ सौ वर्ष पहले इस्लाम धर्म कबूल कर लिया था लेकिन उन्हें इस्लाम धर्म समझ में नहीं आया. काफी दिक्कतों के बाद उन्होंने सोमवार को अपनी सात बहनों और भाई के साथ हिंदू धर्म में घर वापसी कर ली है. यशवीर जी महाराज ने दावा किया कि अभी तक लगभग उनके आश्रम में 200 से ज्यादा लोगों को हिंदू धर्म में घर वापसी कराई गई है और आगे भी वह इस परंपरा को आगे बढ़ाते रहेंगे.
पढ़ें : VIDEO: मुजफ्फरनगर के मॉल में दंगल, दो युवतियों बीच जमकर हुई लड़ाई