मुजफ्फरनगर: जिले की खतौली पुलिस व बदमाशों के बीच चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश सलीम उर्फ गंजा के पैर में गोली लग गई. सलीम के खिलाफ लूट और डकैती के लिए रुड़की, बरेली और मुजफ्फरनगर में 28 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं.
घायल का साथी फरार
घटना मुजफ्फरनगर जिले के खतौली थाना क्षेत्र स्थित अलकनंदा पुलिया मुस्सद्दी बगिया की नहर पटरी की है. मेरठ-मुजफ्फरनगर मार्ग पर चेकिंग के दौरान पुलिस और बाइक सवार दो बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश सलीम उर्फ गंजा के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जबकि घायल का दूसरा साथी जंगलों के रास्ते फरार हो गया.
3 जिलों से चल रहा था वांछित
पुलिस ने घायल बदमाश के कब्जे से बाइक, तमंचा व चार कारतूस बरामद किए हैं. घायल बदमाश सलीम तीन जिलों रुड़की, बरेली व मुजफ्फरनगर में लोगों के घरों में लूट और डकैती की वारदात को अंजाम देता था. तीनों जिलों को मिलाकर सलीम पर कुल 28 से अधिक मुकदमें अलग-अलग थानों में दर्ज हैं. पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.