मुजफ्फरनगर: मामला थाना भोपा क्षेत्र के गांव रहमतपुर का है. जहां राजवाहे पटरी के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. पुलिस के मुताबिक मुखबिर ने सूचना दी कि थाना भोपा से गैंगस्टर, गोकशी आदि के मामलों में फरार चल रहा 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश शाहनजर पुत्र नूर निवासी नन्हेड़ी अपने अन्य दो साथियों इरफान निवासी बसेड़ा और कय्यूम निवासी नन्हेड़ी के साथ किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है.
जानें पूरी घटना-
- मुखबिर से सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बदमाशों की घेराबंदी शुरु कर दी.
- पुलिस से घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी.
- पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से 25 हजार का इनामी बदमाश शाहनजर घायल हो गया.
- इनामी बदमाश शाहनजर के खिलाफ एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं.
- मुठभेड़ के दौरान बदमाश के दो साथी इरफान और कय्यूम पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए.
- इस दौरान थाना भोपा पर तैनात सिपाही अरुण भी बदमाशों की गोली से घायल हो गए.
- घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया.
इसे भी पढ़ें:- ...ये हैं कलयुग के श्रवण कुमार, माता-पिता को तराजू में बिठाकर पूरी कर रहे कांवड़ यात्रा
गिरफ्तार बदमाश के पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं. शाहनजर पर थाना भोपा से 25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित है. इनामी बदमाश शाहनजर के खिलाफ एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. अन्य फरार बदमाशों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
सतपाल अंतिल, एसपी सिटी