मुजफ्फरनगर: जिले के ब्लॉक बगरा में 18 साल पहले मुस्लिम धर्म अपना चुके 15 लोगों ने फिर से हिंदू धर्म अपनाया. जिले के बघरा ब्लॉक में स्थित आर्य समाज मंदिर योग साधना यशवीर आश्रम में हवन यज्ञ व गायत्री मंत्रोचरण कर उन्हे हिंदू धर्म में वापसी दिलाई गई. सभी परिवारों के सदस्यों के गले में फूलों की माला पहनाई गई और उनका हिंदू रीतिरिवाज के अनुसार यज्ञ में आहुति दिलवाई व जनेऊ भी धारण कराया गया.
जानकारी के अनुसार 18 वर्ष पहले इस परिवार ने अपना हिंदू धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम धर्म अपना लिया था. जिसके बाद आज मंगलवार को आर्य समाज मंदिर में हवन यज्ञ कर उनका अधिकरण कराया गया है. उन्हें जनेऊ धारण कराया गया. जब उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार थी उस समय स्वामी यशवीर जी महाराज ने आरोप लगाया था कि उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बागपत आदि जिलों में गरीब हिंदू परिवारों को जबरन मुस्लिम धर्म अपनाने पर जोर दिया जा रहा है. जिन परिवारों ने उनका विरोध किया उन पर अत्याचार करेंगे व जेल भी भिजवाया गया.
हिंदू धर्म अपनाने के बाद हुई वापसी में जरीना का मितलेश, राहिसू का नाम यशपाल, शमी का बदल, आनिया का प्रतिमा, निशा का निशा देवी, एशिया का वंदना, असगर का बिल्लू, अशरफ का विनोद, दानिश का दिनेश रखा गया.
यूपी में विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रीतिभोज अध्यादेश 2020 लागू हुआ था. एटीएस ने भी मेरठ, मुजफ्फरनगर आदि कई लोगों पर मुकदमा दर्ज किया था. उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक सराहनीय कार्य करते हुए जबरन धर्म परिवर्तन कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया था.
इसे भी पढ़ें-विश्व उर्दू दिवस विशेष: काशी का ये बुजुर्ग, उर्दू को दे रहा अलग पहचान