चंदौली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने जनपद के पड़ाव में आयोजित कार्यक्रम में कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय की तरफ से चयनित 3 अभ्यर्थियों को डमी ऑफर लेटर दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों से जॉब ऑफर लेटर पाकर तीनों युवा बेहद खुश दिखे. इन सभी युवाओं से ईटीवी भारत से खास बातचीत की. बातचीत में इन युवाओं ने सरकार की इस पहल को खूब सराहा.
रविवार को आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चयनित लोगों में से तीन अभ्यर्थियों को सिम्बोलिक जॉब ऑफर लेटर अपने हाथों से दिया.
क्या बोले चयनित अभ्यर्थी
प्रधानमंत्री मोदी के हाथों जॉब ऑफर लेटर पाने वाली रिंकी पांडे को एक निजी टेलीकॉलर कंपनी में नौकरी मिली है. इसका ऑफर लेटर प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें सौंपा है. जिसके बाद वे काफी उत्साहित और खुश दिखीं. उन्होंने बताया कि उनका चयन रोजगार मेले में हुआ था. फिलहाल उन्हें गुरुग्राम की एक कंपनी में जॉब मिली है.
इसके अलावा समीर अहमद और मानवेन्द्र को भी निजी कंपनियों में सेल सिटी का जॉब मिला है. प्रधानमंत्री मोदी के हाथों से ऑफर लेटर पाकर वह काफी खुश दिखे. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान इन सभी युवाओं ने बेरोजगारी इस दौर में सरकार की तरफ से की गई इस तरह की पहल को भी काफी सराहा. इसके अलावा उन्होंने कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडे के प्रयासों की जमकर सराहना की.
इसे भी पढ़ें- चंदौली: पीएम मोदी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 63 फुट की प्रतिमा का किया अनावरण