चन्दौली: जनपद में मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कुंडा गांव के समीप गंगा में नहाने गए युवक की डूबने से मौत हो गई. नाविकों की मदद से युवक के शव को बाहर निकाला गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पैर फिसलने से गंगा में डूबा युवक
रौनाबेला वाराणसी निवासी राजा यादव अपने ननिहाल आया हुआ था. युवक दोपहर में अपने दोस्तों के साथ गंगा में नहाने के लिए चला गया. यहां नहाते समय अचानक पैर फिसलने से युवक गंगा में डूब गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों को मौके पर बुलाया, लेकिन गोताखोरों के आने तक क्षेत्रीय नाविकों ने ही घंटों खोजबीन करने के बाद शव को बाहर निकाला.
ये भी पढ़ें: चंदौली: नाव पलटने से गंगा में डूबे लोग, देवदूत बनकर पहुंचे रामप्रवेश और चिथरु