ETV Bharat / state

डिलीवरी के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाकर किया हंगामा - चंदौली हिंदी न्यूज

चंदौली जिले में एक निजी अस्पताल में डिलीवरी के दौरान एक महिला की मौत हो गई. घटना के बाद महिला के परिजनों ने जमकर हंगामा काटा.

कॉन्सेप्ट  इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : May 27, 2022, 9:45 PM IST

चंदौली : जिले में एक निजी अस्पताल में डिलीवरी के दौरान एक महिला की मौत हो गई. डिलीवरी के बाद महिला के दोनों जुड़वा बच्चों की हालत भी गंभीर है. महिला की मौत के बाद उसके परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा. मामला इतना बढ़ गया, कि घटना स्थल पर कई थानों की पुलिस बुलानी पड़ी. घटना के बाद पुलिस ने किसी तरह महिला को परिजनों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया.

मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को भिखारीपुर गांव निवासी बृजेश कुमार अपनी बहन खुश्बू (22 वर्षीय) की डिलीवरी कराने के लिए एसपी सर्जिकल हॉस्पिटल में लेकर गया था. डिलीवरी के कुछ देर बाद ही महिला की मौत हो गई. वहीं, जुड़वा पैदा हुए दोनों की तबीयत भी खराब हो गई. महिला की मौत के बाद उसके परिजन अस्पताल में पहुंच गए और हंगामा करने लगे.

महौल बिगड़ता देख अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी. मृतक महिला के भाई का कहना है कि जब वह अपनी बहन को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए लेकर आया था. तब अस्पताल के डॉक्टरों ने सकुशल डिलीवरी होने की बात कही थी. बाद में डॉक्टर के कहने पर वह ब्लड लेने चला गया. इस बीच महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया. जब महिला का भाई अस्पताल में वापस आया, उससे पहले ही उसकी बहन की मौत हो चुकी थी.

महिला के भाई का आरोप है कि मृत्यु होने के बाद भी अस्पताल के डॉक्टरों ने उसके परिजनों को इसकी जानकारी नहीं दी. इस मामले पर हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय का कहना है कि मृतिक महिला एनीमिया की शिकार थी. उसके शरीर में 5 ग्राम ही ब्लड था. महिला की पहले से ही हालत ठीक नहीं थी. प्रिमेच्योर डिलीवरी के साथ ही जुड़वा बच्चा था. जिसके कारण डिलीवरी के दौरान महिला की मौत हो गई.

इसे पढ़ें- सीएम योगी ने 'चाचा' पर ली चुटकी तो भतीजे ने क्या दिया जवाब?,विधानसभा में खूब चले व्यंग्य बाण

चंदौली : जिले में एक निजी अस्पताल में डिलीवरी के दौरान एक महिला की मौत हो गई. डिलीवरी के बाद महिला के दोनों जुड़वा बच्चों की हालत भी गंभीर है. महिला की मौत के बाद उसके परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा. मामला इतना बढ़ गया, कि घटना स्थल पर कई थानों की पुलिस बुलानी पड़ी. घटना के बाद पुलिस ने किसी तरह महिला को परिजनों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया.

मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को भिखारीपुर गांव निवासी बृजेश कुमार अपनी बहन खुश्बू (22 वर्षीय) की डिलीवरी कराने के लिए एसपी सर्जिकल हॉस्पिटल में लेकर गया था. डिलीवरी के कुछ देर बाद ही महिला की मौत हो गई. वहीं, जुड़वा पैदा हुए दोनों की तबीयत भी खराब हो गई. महिला की मौत के बाद उसके परिजन अस्पताल में पहुंच गए और हंगामा करने लगे.

महौल बिगड़ता देख अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी. मृतक महिला के भाई का कहना है कि जब वह अपनी बहन को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए लेकर आया था. तब अस्पताल के डॉक्टरों ने सकुशल डिलीवरी होने की बात कही थी. बाद में डॉक्टर के कहने पर वह ब्लड लेने चला गया. इस बीच महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया. जब महिला का भाई अस्पताल में वापस आया, उससे पहले ही उसकी बहन की मौत हो चुकी थी.

महिला के भाई का आरोप है कि मृत्यु होने के बाद भी अस्पताल के डॉक्टरों ने उसके परिजनों को इसकी जानकारी नहीं दी. इस मामले पर हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय का कहना है कि मृतिक महिला एनीमिया की शिकार थी. उसके शरीर में 5 ग्राम ही ब्लड था. महिला की पहले से ही हालत ठीक नहीं थी. प्रिमेच्योर डिलीवरी के साथ ही जुड़वा बच्चा था. जिसके कारण डिलीवरी के दौरान महिला की मौत हो गई.

इसे पढ़ें- सीएम योगी ने 'चाचा' पर ली चुटकी तो भतीजे ने क्या दिया जवाब?,विधानसभा में खूब चले व्यंग्य बाण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.