चंदौली: उत्तर प्रदेश पुलिस हेल्पलाइन नंबर में बदलाव करने जा रही है. चंदौली दौरे पर आए एडीजी जोन वाराणसी बृज भूषण शर्मा ने इस बात की जानकारी दी. नए पुलिस हेल्पलाइन के बारे में उन्होंने कहा कि डायल 100 अब डायल 112 होने जा रहा है, ताकि हेल्पलाइन को लेकर देश विदेश कहीं भी पुलिस की तत्काल मदद ले सकें.
100 की जगह अब डायल करें 112 हेल्पलाइन नं.
अब तक सभी देशों में पुलिस सहायता के लिए अलग-अलग हेल्प लाइन नंबर होते थे. जिससे दूसरे देशों में पर्यटकों को खासी दिक्कत होती थी. जिसे देखते हुए अंतर्राष्ट्रीय स्तर एक हेल्पलाइन किया गया है, जो की 112 होगा. इससे किसी भी देश में पीड़ित पुलिस हेल्प लाइन के लिए 112 डायल कर पुलिस की मदद ले सकते हैं.
डायल 100 हेल्पलाइन होगा बंद
हालांकि सरकार अभी फौरी तौर पर डायल 100 को समाप्त नहीं करने जा रही है. लेकिन इसमें बदलाव की प्रक्रिया शुरू हो गई. जिसे जल्द ही अमलीजामा पहनाया जाएगा. फिलहाल कोई पीड़ित 100 नंबर पर कॉल करेगा तो भी वो 112 पर ही रिसीव होगा. धीरे धीरे जागरूकता के बाद डायल 100 को पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा.