चंदौली : उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री उपेंद्र तिवारी शनिवार को चंदौली जिले के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने नवीन मंडी परिसर चंदौली में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वच्छता संगोष्ठी में हिस्सा लिया और सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. इसके साथ ही 2022 में प्रचण्ड बहुमत से सरकार बनने का दावा भी किया.
पत्रकारों से बातचीत करते हुए वैक्सीनेशन को लेकर अखिलेश यादव के दिए बयान पर कहा कि उन्हें मोदी-योगी जी से माफी मांगनी चाहिए. इनका कहना था कि भारतीय जनता पार्टी की वैक्सीन है. वहीं अखिलेश यादव के पिता ने वैक्सीन लगवा ली. उनके परिजनों ने लगवा ली. लेकिन इन लोगों ने समाज में भ्रम फैलाने काम किया है. देश भर में 100 करोड़ से ज्यादा लोगों को डोज लग चुकी है. मात्र 30 करोड़ लोग ही वैक्सीनेशन से बचे हैं.
वहीं अयोध्या में स्टेशन का नाम बदलकर अयोध्या कैंट रखे जाने को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए उपेंद्र तिवारी ने कहा कि श्री राम की नगरी है. जिसका नाम आज विश्व पटल पर छाया हुआ है. जहां विश्व का सबसे ऐतिहासिक मंदिर बनने जा रहा है. मोदी योगी के कर कमलों द्वारा स्टेशन का नाम अयोध्या रखा गया तो यह अच्छी पहल है, सरकार को धन्यवाद देते हैं. वही प्रियंका गांधी के चुनावी वादों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा प्रियंका गांधी क्या बताएंगी. उनके नाना ने 50 के दशक में कहा था कि रोटी कपड़ा और मकान के लिए काम कर रहे हैं. उसके बाद उनकी दादी भी प्रधानमंत्री बनी और उन्होंने भी रोटी कपड़ा और मकान की बात कही. उनके पिता भी इस देश के प्रधानमंत्री बने उन्होंने भी रोटी और कपड़ा मकान की बात कही, लेकिन आज तक पूरा नहीं हो सका. उन्होंने एक बार फिर इस बात को दोहराया कि उस सरकार में एक रुपया चलता था तो पचासी पैसा घिस जाता था. लेकिन आज की सरकार में ऐसा नहीं है. गरीबों को उनका हक मिल रहा है. बिना एक रुपए खर्च किए डीपीटी के माध्यम से योजना का लाभ सीधे उनके खातों में जा रहा है.
उन्होंने कहा- 2019 में भी विपक्ष के लोग चंदौली से लेकर गोंडा बहराइच तक तमाम लोग जिलों में बीजेपी को साफ करने की बात कर रहे थे, लेकिन नतीजा सबके सामने है. बीजेपी की सरकार बनी है. यूपी में कोई गठबंधन हो या महाठगबंधन हो, उससे कोई असर पड़ने वाला नहीं है. हर गांव के गरीब तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचा है. ऐसे में चाहे जितना बोलना हो बोल लें. लेकिन एक बार फिर लोग कमल का बटन ही दबाएंगे. भाजपा की सरकार बनेगी.
उपेंद्र तिवारी ने कहा- 2019 में 24 दलों का महाठगबंधन बना था. लेकिन देश की 130 करोड़ जनता का गठबंधन मोदी सरकार के साथ था. पिछली बार से भी प्रचंड बहुमत के साथ केंद्र की सरकार बनी. ठीक उसी प्रकार से उत्तर प्रदेश में भी पिछली बार से अधिक सीटों के साथ प्रचंड बहुमत की बीजेपी सरकार बनेगी. चाहे कोई प्रतिज्ञा यात्रा निकाले या संकल्प यात्रा या फिर कोई भी यात्रा निकाल ले. जब भारतीय जनता पार्टी की यात्रा चलेगी तो योगी मोदी की यात्रा के आगे फिर एक बार कोई नहीं बचेगा और बीजेपी की प्रचंड बहुमत की सरकार बनेगी.
इसे भी पढे़ं- मदरसों में बंद होगी आतंकवाद की शिक्षा : आनंद स्वरूप शुक्ला
मंच से संबोधन के दौरान उपेंद्र तिवारी ने कहा कि आजादी के 75वें वर्षगांठ पर शहीदों को शहादत व बलिदान को याद करने के लिए केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी के तहत क्लिन इंडिया अभियान भी चलाया जा रहा है. इस अभियान में जनपद को प्लास्टिक कचरा मुक्त करने की पहल होगी. केंद्र सरकार द्वारा जनता की भलाई के लिए अभूतपूर्व कार्य किया जा रहा है. सरकार की योजनाओं का लाभ हर गरीब, मजदूर, युवा, नौजवान सभी को दिलाने का कार्य सरकार द्वारा किया जा रहा है. कहा कि स्वास्थ्य, जनकल्याण के क्षेत्र में ग्रामीणों, गरीबों सभी के लिए सरकार ने पूरी संवेदनशीलता के साथ कार्य करते हुए लाभान्वित कर रही है. सरकार के प्रयास से हर क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा है. स्वच्छता कार्यक्रमों से लोगों की सोच में व्यापक परिवर्तन हुआ है, और लोगों को इसका लाभ मिल रहा है.