ETV Bharat / state

यूपी विधान परिषद चुनाव की तैयारियां पूर्ण, मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला - विधान परिषद सदस्य चुनाव

यूपी विधान परिषद चुनाव की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गईं हैं. वाराणसी एमएलसी चुनाव के लिए 9 अप्रैल को मतदान होगा. जिले के 1720 मतदाता प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे.

etv bharat
UP MLC ELECTION
author img

By

Published : Apr 8, 2022, 5:00 PM IST

Updated : Apr 8, 2022, 7:12 PM IST

चंदौली: यूपी विधान परिषद चुनाव की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गईं हैं. वाराणसी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन के लिए पोलिंग पार्टियां मतदान स्थल पर रवाना की गईं. जिलाधिकारी संजीव सिंह ने इसका मुल्यांकन किया. गौरतलब है कि इसके लिए करीब 12 पोलिंग पार्टियां बनाई गई थीं. साथ ही नौ ब्लॉक को मतदान केंद्र बनाया जाएगा. सभी मतदान स्थलों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

UP MLC ELECTION

वाराणसी एमएलसी चुनाव के लिए 9 अप्रैल को मतदान होगा. जिले के 1720 मतदाता प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे. वोटिंग के लिए ब्लाकों में 9 मतदान केंद्र बनाये जाएंगे. वाराणसी सीट पर त्रिकोणीय मुक़ाबला देखने को मिलेगा. बीजेपी से डॉ. सुदामा पटेल और सपा से उमेश कुमार प्रधान को प्रत्याशी बनाया गया है. वहीं, माफिया डॉन बृजेश सिंह की पत्नी और पूर्व एमएलसी अन्नपूर्णा सिंह निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी.

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय पेपर लीक मामले में 32 गिरफ्तार

एक मतदान केंद्र करीब 16 किलोमीटर के दायरे में बनाया जाएगा. मतदान के बाद बैलेट बाक्स वाराणसी स्थित स्ट्रांग रूम में जमा किया जाएगा. इसके अलावा प्रथम, द्वितीय व तृतीय मतदान अधिकारी नियुक्त किए गए हैं. नौ सेक्टर, पांच जोनल और दो सुपर जोनल मजिस्ट्रेट निगरानी करेंगे. 12 अप्रैल को मतगणना होगी.

विधान परिषद सदस्य चुनाव में सांसद, विधायक, जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान और वार्ड सभासदों व नगर के लिए चेयरमैन के नाम मतदाता सूची में शामिल हैं. जनप्रतिनिधि वरीयता के आधार पर वोट देकर विधान परिषद सदस्य का चुनाव करेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

चंदौली: यूपी विधान परिषद चुनाव की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गईं हैं. वाराणसी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन के लिए पोलिंग पार्टियां मतदान स्थल पर रवाना की गईं. जिलाधिकारी संजीव सिंह ने इसका मुल्यांकन किया. गौरतलब है कि इसके लिए करीब 12 पोलिंग पार्टियां बनाई गई थीं. साथ ही नौ ब्लॉक को मतदान केंद्र बनाया जाएगा. सभी मतदान स्थलों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

UP MLC ELECTION

वाराणसी एमएलसी चुनाव के लिए 9 अप्रैल को मतदान होगा. जिले के 1720 मतदाता प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे. वोटिंग के लिए ब्लाकों में 9 मतदान केंद्र बनाये जाएंगे. वाराणसी सीट पर त्रिकोणीय मुक़ाबला देखने को मिलेगा. बीजेपी से डॉ. सुदामा पटेल और सपा से उमेश कुमार प्रधान को प्रत्याशी बनाया गया है. वहीं, माफिया डॉन बृजेश सिंह की पत्नी और पूर्व एमएलसी अन्नपूर्णा सिंह निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी.

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय पेपर लीक मामले में 32 गिरफ्तार

एक मतदान केंद्र करीब 16 किलोमीटर के दायरे में बनाया जाएगा. मतदान के बाद बैलेट बाक्स वाराणसी स्थित स्ट्रांग रूम में जमा किया जाएगा. इसके अलावा प्रथम, द्वितीय व तृतीय मतदान अधिकारी नियुक्त किए गए हैं. नौ सेक्टर, पांच जोनल और दो सुपर जोनल मजिस्ट्रेट निगरानी करेंगे. 12 अप्रैल को मतगणना होगी.

विधान परिषद सदस्य चुनाव में सांसद, विधायक, जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान और वार्ड सभासदों व नगर के लिए चेयरमैन के नाम मतदाता सूची में शामिल हैं. जनप्रतिनिधि वरीयता के आधार पर वोट देकर विधान परिषद सदस्य का चुनाव करेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Apr 8, 2022, 7:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.