ETV Bharat / state

चुनावी प्रशिक्षण में शामिल न होने पर 88 मतदान कार्मिकों पर दर्ज होगा मुकदमा - चंदौली लेटेस्ट न्यूज

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर चंदौली में जिला निर्वाचन विभाग ने 88 लापरवाह मतदान कार्मिकों पर मुकदमा दर्ज किए जाने के निर्देश दिए हैं. ये मतदान कार्मिक चुनावी प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए थे, जिसके चलते यह कार्रवाई हुई.

etv bharat
चुनावी प्रशिक्षण में शामिल न होने पर 88 लापरवाह मतदान कार्मिकों पर कार्रवाई
author img

By

Published : Feb 11, 2022, 8:20 AM IST

चंदौली: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर जिला निर्वाचन विभाग आयोग की गाइड लाइन के अनुसार इलेक्शन की तैयारियों को पूरा करने में जुटा है. लेकिन कुछ ऐसे कार्मिक हैं, जो चुनावी ड्यूटी से खुद को अलग करने में जुटे हैं. ऐसे लोगों पर सख्ती बरतते हुए तीन दिनों से अनुपस्थित चल रहे 88 लोगों के खिलाफ विभागीय लापरवाही के साथ ही लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किए जाने के निर्देश दिए गए हैं. विभाग की इस कार्रवाई से लापरवाह मतदान कार्मिकों में हड़कंप मच गया है.

दरअसल महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज में चौथे दिन मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ. विभिन्न कक्ष में चल रहे मतदान अधिकारी प्रथम और तृतीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में निर्वाचन की पूरी प्रक्रिया को समझाया गया. साथ ही बताया गया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम बेहद महत्वपूर्ण है. सभी के ऊपर मतदान को सकुशल संपन्न कराने की जिम्मेदारी है. प्रशिक्षण के दौरान ईवीएम और मतदान प्रक्रिया के प्रशिक्षण की पूरी जानकारी प्राप्त कर लें. जहां कहीं भी संदेह हो दोबारा पूछकर उसका समाधान कर लें और पूरी तरह से संतुष्ट होकर ही जाएं.

गुरुवार को दोनों पालियों में 2221 लोगों का प्रशिक्षण दिया गया. 809 प्रथम मतदान अधिकारी और 1412 तृतीय मतदान अधिकारियों ने उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त किए. वहीं द्वितीय पाली में विगत तीन दिनों में अनुपस्थित लोगों ने भी उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त किया. इस दौरान भी 18 प्रथम मतदान अधिकारी और 66 तृतीय मतदान अधिकारी अनुपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें- UP ELECTION 2022: 11 जिलों में 623 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में हुई कैद, मतदान में शामली रहा अव्वल, गाजियाबाद पिछड़ा

इसे जिला निर्वाचन अधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए अनुपस्थित मतदान कार्मिकों पर कार्रवाई की. निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अनुपस्थित लोगों ने प्रशिक्षण प्राप्त नहीं किए हैं, जो घोर अनुशासनहीनता है. ऐसे मतदान अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के साथ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कराई जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

चंदौली: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर जिला निर्वाचन विभाग आयोग की गाइड लाइन के अनुसार इलेक्शन की तैयारियों को पूरा करने में जुटा है. लेकिन कुछ ऐसे कार्मिक हैं, जो चुनावी ड्यूटी से खुद को अलग करने में जुटे हैं. ऐसे लोगों पर सख्ती बरतते हुए तीन दिनों से अनुपस्थित चल रहे 88 लोगों के खिलाफ विभागीय लापरवाही के साथ ही लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किए जाने के निर्देश दिए गए हैं. विभाग की इस कार्रवाई से लापरवाह मतदान कार्मिकों में हड़कंप मच गया है.

दरअसल महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज में चौथे दिन मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ. विभिन्न कक्ष में चल रहे मतदान अधिकारी प्रथम और तृतीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में निर्वाचन की पूरी प्रक्रिया को समझाया गया. साथ ही बताया गया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम बेहद महत्वपूर्ण है. सभी के ऊपर मतदान को सकुशल संपन्न कराने की जिम्मेदारी है. प्रशिक्षण के दौरान ईवीएम और मतदान प्रक्रिया के प्रशिक्षण की पूरी जानकारी प्राप्त कर लें. जहां कहीं भी संदेह हो दोबारा पूछकर उसका समाधान कर लें और पूरी तरह से संतुष्ट होकर ही जाएं.

गुरुवार को दोनों पालियों में 2221 लोगों का प्रशिक्षण दिया गया. 809 प्रथम मतदान अधिकारी और 1412 तृतीय मतदान अधिकारियों ने उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त किए. वहीं द्वितीय पाली में विगत तीन दिनों में अनुपस्थित लोगों ने भी उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त किया. इस दौरान भी 18 प्रथम मतदान अधिकारी और 66 तृतीय मतदान अधिकारी अनुपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें- UP ELECTION 2022: 11 जिलों में 623 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में हुई कैद, मतदान में शामली रहा अव्वल, गाजियाबाद पिछड़ा

इसे जिला निर्वाचन अधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए अनुपस्थित मतदान कार्मिकों पर कार्रवाई की. निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अनुपस्थित लोगों ने प्रशिक्षण प्राप्त नहीं किए हैं, जो घोर अनुशासनहीनता है. ऐसे मतदान अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के साथ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कराई जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.