चंदौली: केंद्रीय मंत्री और सांसद डॉ महेंद्र पाण्डेय रविार को दिशा की बैठक में शामिल हुए. इस दौरान केंद्र सरकार की योजनाओं की प्रगति जानी और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए गए. साथ ही जम्मू में कश्मीरी पंडितों को मिल रही आतंकी धमकी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकार देश के नागरिकों की जानमाल के सुरक्षा के प्रति कटिबद्ध है. घाटी में आतंकवाद पर काबू करते हुए सुरक्षा का बेहतर वातारण बनाया गया है. इस तरह धमकी आतंवादियों की बौखलाहट का नतीजा है. सरकार ऐसे आतंकियों को नेस्तनाबूत कर देगी. उन्होंने कहा कि धारा 370 के हटने के बाद घाटी में लोगों को सीधे केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है. जिसको देखते हुए गुलाम कश्मीर के लोग अपनी सरकार के खिलाफ कर आंदोलन कर रहे है.
कर्नाटक-महाराष्ट्र सीमा विवाद पर शिवसेना नेता संजय राउत ने पीएम मोदी तंज कसते हुए कहा था कि वे रूस यूक्रेन विवाद पर तो बोल सकते है. लेकिन कर्नाटक-महाराष्ट्र सीमा विवाद पर चुप्पी साध लेते है. जिसपर मंत्री महेंद्र पाण्डेय ने पलटवार करते हुए कहा किदोनो राज्यों की सीमा विवाद कई दौर की बातचीत हो चुकी है. आपसी समझौते के आधार पर मामले के निपटारे का प्रयास किया जा रहा है. विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. इसलिए ऐसे मुद्दों का सहारे ले रहे है.
वहीं, अखिलेश यादव के यूपी में जंगलराज के बयान पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि योगी बाबा के राज में अखिलेश के जंगली लोगों पर कानून का राज चल रहा है. इसलिए उन्हें जंगल राज दिख रहा है. जबकि यूपी की कानून राज के मॉडल का कई अन्य राज्य अनुशरण कर रहे है. जयराम रमेश की तरफ से भारत जोड़ो यात्रा की पिच पर बीजेपी के चलने वाले बयान पर महेंद्र पाण्डेय ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि देश में हमेशा से राजनीतिक यात्राओं का दौर चला है. बीजेपी इस तरह राजनीतिक यात्राओं की जनक है. राजनाथ सिंह, आडवाणी समेत बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने यात्राएं निकाली है.
यह भी पढ़ें - गोली लगने के बाद भी खुद बाइक चलाकर अस्पताल पहुंचा युवक, हालात नाजुक