चन्दौली: केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्री डॉ. महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने 10 वर्षों से लंबित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को पूर्ण किये जाने का बीड़ा उठाया है. साथ ही जिले कई समस्याओं के हल के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह को पत्र लिखा है.
निर्माणधीन स्वास्थ्य केंद्र की कराएं जांच
मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री एवं अपर मुख्य सचिव के अलावा अन्य स्तर के उच्चाधिकारियों को लिखे गए पत्र के माध्यम से यह सुझाव दिया है, योजना अवधि के अंतर्गत कार्य पूर्ण न करने के लिए दोषी अधिकारी और कर्मचारियों को चिन्हित कर कठोर कार्यवाही की जाए. चारों अपूर्ण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की अद्यावधिक स्थिति का मानक व गुणवत्ता के अनुरूप व्यय धनराशि का आगणन सम्बंधित क्षेत्राधिकार की अथवा किसी भी प्रतिष्ठित आईआईटी अथवा किसी तटस्थ संस्था से कराया जाए.
क्रिटिकल गैप की धनराशी से पूर्ण हो कार्य
केंद्रीय मंत्री महेंद्र पाण्डेय ने पत्र में लिखा है कि चारों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को पूर्ण कराने के लिए तत्काल क्रिटिकल गैप से धनराशि आवंटित कर कार्य पूर्ण कराया जाये. जिसका समायोजन बाद में निर्माण एजेंसी के लाभांश से अथवा उत्तरदाई अधिकारी से वसूली करके कराया जाये. जांच शीघ्र पूर्ण करने के लिए अपेक्षित प्रयास किए जाये.
स्वास्थ्य केंद्रों से जुड़ी सुविधाएं व नियुक्ति न रोकी जाए
उन्होंने पत्र के माध्यम से कहा, जब तक चारों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पूर्ण नहीं होते हैं, तब तक उनके हिस्से की आवंटित स्वास्थ्य सुविधाएं एवं स्टॉफ का आवंटन न रोका जाये. बल्कि, निर्माण स्थल के निकटतम PHC अथवा रिक्त सार्वजनिक भवन में स्थाई रूप से कार्य प्रारंभ कराया जाए, ताकि क्षेत्रीय जनता को तात्कालिक आवश्यकता के दृष्टिगत उसका लाभ मिल सके.
इसे भी पढ़ें:'मैं एमएससी-पीएचडी हूं'... इतना सुनते ही एसपी ने किया 11 हजार रुपये का चालान