चंदौली: केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडे अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान चंदौली पहुंचे. शनिवार को दीनदयाल नगर में महेंद्र नाथ पांडेय ने दुकानदारों और व्यापारियों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने दुकानदारों को भरोसा दिलाया कि नगर दक्षिणी सिरे पर बनी दुकाने नहीं तोड़ी जाएंगी. बल्कि लीज को बढ़ाया जाएगा. साथ ही उन्होंने लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन से नगर में फ्लाईओवर बनाने के लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजने के निर्देश दिए. ताकि जाम की समस्या से निजात मिल सके.
ये भी पढ़ें: विपक्ष राजनीति चमकाने के लिए विश्वविद्यालयों को अखाड़ा न बनाए: डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय
बता दें कि दक्षिणी पटरी की लीज समाप्त होने के बाद पीडब्ल्यूडी ने नगर के 150 से अधिक दुकानदारों को दुकान हटाने के बाबत नोटिस दिया था. तब से हर दिन दुकानदारों को रोजी-रोटी खोने का डर सता रहा था. इससे पूर्व क्षेत्रीय विधायक साधना सिंह ने भी व्यापारियों संग मीटिंग कर उनके समर्थन में अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले जाने की बात कही थी.