चंदौलीः जनपद के चकिया थाना क्षेत्र के मझगावां गांव के समीप स्कूली बस अनियंत्रित होकर नाले में पलट गई. इससे वहां हड़कंप मच गया. बस में फंसे बच्चों की चीख-पुकार हर तरफ गूंज उठी. आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह बस में फंसे बच्चों को बाहर निकाला और तत्काल पुलिस को सूचना दी. वहीं, अनियंत्रित बस की चपेट में आने से एक अन्य साइकिल सवार किशोर गम्भीर रूप से घायल हो गया.
अहरौरा स्थित एसआरबीएस स्कूल की बस बच्चों को लेने जा रही थी. 3 बच्चे बस में पहले से ही मौजूद थे. तभी मझगवां थाना क्षेत्र के चकिया के पास अचानक सामने से आ रहे साइकिल सवार विजय यादव (16) निवासी मंझगांवा को बचाने के प्रयास में बस अनियंत्रित होकर नाले में पलट गई. बस में सवार बच्चों को आसपास के लोगों ने बस से बाहर निकाला. तीनों बच्चे सुरक्षित हैं.
पढ़ेः ड्यूटी पर जा रही एएनएम की सड़क हादसे में मौत, पीलीभीत और आगरा में भी हादसा
वहीं, साइकिल सवार किशोर बस की चपेट में आने से गम्भीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां स्थिति गंभीर होने पर डॉक्टरों द्वारा वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बस चालक को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
चकिया थाना प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि एसआरबीएस स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें सवार सभी छात्र सुरक्षित है. जबकि बस की चपेट में आने से एक अन्य साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका इलाज चल रहा है. चालक को हिरासत में लेकर कार्रवाई की ओर जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप