चंदौली: जिले में चेकिंग के दौरान डीडीयू जीआरपी ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 24 पिस्टल और 48 मैगजीन बरामद किया गया है. पकड़े गए युवक झारखण्ड के रहने वाले हैं. बरामद पिस्टल को हजारीबाग से मुरादाबाद सप्लाई के लिए ले जाया जा रहा था. पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है.
इसे भी पढ़ें:- आज होगी विधान सभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा
दोनों युवक समस्तीपुर और हजारीपुर में कोयले का व्यापार भी करते हैं. पुलिस से पूछताछ में दोनों ने बताया कि असलहा उन्हें हजारीबाग से मिला है. मुरादाबाद में किसी व्यक्ति को सप्लाई करना है. जीआरपी जांच में जुटी है. गैंग का सरगना पुलिस की पकड़ से बाहर है.