चंदौलीः वैश्विक महामारी कोरोना काल में रेलवे टिकटों की दलाली बढ़ गई है. इसी क्रम में छापेमारी करते हुए आरपीएफ और रेलवे क्राइम ब्रांच की टीम ने आरक्षित टिकट केंद्र के काउंटर नंबर 4 से दो टिकट दलालों को गिरफ्तार किया. इनके पास से कई तत्काल टिकट भी बरामद हुए हैं. ये दोनों तत्काल टिकट कराने के नाम पर यात्री से दोगुना रकम वसूलते थे. गिरफ्तार अभियुक्तों में से एक रेलवे बुकिंग में कांट्रेक्चुअल कर्मी है. दोनों के खिलाफ रेलवे सुरक्षा बल वेस्ट पोस्ट डीडीयू पर धारा 143 रेल अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है.
देश में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन किया गया था, जिसके चलते ट्रेनों का भी परिचालन ठप हो गया. वहीं अनलॉक के दौरान स्पेशल ट्रेनों का परिचालन ही हो रहा है, जिसकी वजह से टिकट के लिए लोगों को काफी जद्दोजहद करनी पढ़ रही. आम लोगों को तत्काल टिकट आसानी से नहीं मिल पाता है. इन दलालों के कारण ही आम आदमी प्रतिदिन अपनी बारी के इंतजार में खड़े होते तो हैं, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिलती है. मजबूरन लोगों को दलालों से टिकट खरीदनी पड़ती है. इस तरह की शिकायत लगातार आरपीएफ और अन्य एजेंसियों को मिल रही थी. इसी कड़ी में आरपीएफ और रेलवे क्राइम ब्रांच की टीम ने तत्काल टिकट काउंटर पर छापेमारी करते हुए वहां से दो टिकट दलालों को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार अभियुक्तों में एक का नाम प्रदीप सिंह है, जबकि दूसरे का नाम आशीष सिंह बताया जा रहा है. यह दोनों ही वाराणसी के चौबेपुर के रहने वाले हैं. दोनों अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि यह पहले भी वाराणसी के विभिन्न काउंटरों पर जाकर तत्काल टिकट कराते हैं. वहीं टिकट अधिक दाम में लोगों को बेचते हैं.