ETV Bharat / state

चन्दौली: STF ने पकड़ा दो करोड़ का गांजा, दो तस्कर गिरफ्तार - chandauli news

यूपी के चंदौली में एसटीएफ और नारकोटिक्स विभाग की टीम ने एक कंटेनर से करीब 10 कुंतल गांजा बरामद किया है. साथ ही दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार, गांजे की कीमत दो करोड़ है.

chandauli news
एसटीएफ ने दो करोड़ का गांजा किया बरामद.
author img

By

Published : Sep 22, 2020, 12:48 AM IST

चन्दौली: वाराणसी एसटीएफ और नारकोटिक्स विभाग की टीम ने सोमवार को संयुक्त कार्रवाई करते हुए करीब 10 कुंतल गांजा बरामद किया है. इस दौरान टीम ने दो तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. पुलिस के मुताबिक, बरामद गांजे की कीमत दो करोड़ रुपये है. फिलहाल नारकोटिक्स विभाग आरोपी तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है.

दरअसल, सोमवार को नारकोटिक्स विभाग को मुखबिर से सूचना मिली कि एक कंटेनर से भारी मात्रा में गांजे की खेप आंध्रप्रदेश स्थित सलूर घाटी से मथुरा ले जाया जा रहा है. इस पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और एसटीएफ की टीम अलीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत चकिया चौराहे पर कंटेनर को रोक लिया. कंटेनर की तलाशी लिए जाने पर उसमें से नौ कुंतल 78 किलो गांजा बरामद हुआ.

इस दौरान टीम ने तस्करी के आरोप में मोईन और रियाजुन निवासी मुडईमा थाना डिढ़ौली जनपद अमरोहा को पकड़ ‌लिया. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि अमरोहा निवासी सोनू के कहने पर गांजा पहुंचाने के लिए सलूर घाटी आन्ध्र प्रदेश गये थे. वहां सोनू का एक आदमी पहले से मौजूद था, जिसके साथ मिलकर गांजा को कंटेनर में लोड कर मथुरा के लिए रवाना हुए थे.

एसटीएफ उपाधीक्षक वाराणसी विनोद सिंह ने बताया कि मथुरा में गांजा सप्लाई करने की योजना बनाई जाती थी. वहां से विभिन्न जगहों पर गांजा सप्लाई किया जाता था. पकड़े गए आरोपियों को एक चक्कर के एवज में 60 हजार रुपये दिए जाते थे. इस मामले में नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो लखनऊ की ओर से मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

गांजा तस्करों के खिलाफ नारकोटिक्स और एसटीएफ की इस संयुक्त कार्रवाई ने अलीनगर पुलिस की पोल खोल दी. दोनों एजेंसियों ने लोकल पुलिस के नाक के नीचे से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया और पुलिस को कानो-कान खबर तक नहीं लगी.

चन्दौली: वाराणसी एसटीएफ और नारकोटिक्स विभाग की टीम ने सोमवार को संयुक्त कार्रवाई करते हुए करीब 10 कुंतल गांजा बरामद किया है. इस दौरान टीम ने दो तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. पुलिस के मुताबिक, बरामद गांजे की कीमत दो करोड़ रुपये है. फिलहाल नारकोटिक्स विभाग आरोपी तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है.

दरअसल, सोमवार को नारकोटिक्स विभाग को मुखबिर से सूचना मिली कि एक कंटेनर से भारी मात्रा में गांजे की खेप आंध्रप्रदेश स्थित सलूर घाटी से मथुरा ले जाया जा रहा है. इस पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और एसटीएफ की टीम अलीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत चकिया चौराहे पर कंटेनर को रोक लिया. कंटेनर की तलाशी लिए जाने पर उसमें से नौ कुंतल 78 किलो गांजा बरामद हुआ.

इस दौरान टीम ने तस्करी के आरोप में मोईन और रियाजुन निवासी मुडईमा थाना डिढ़ौली जनपद अमरोहा को पकड़ ‌लिया. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि अमरोहा निवासी सोनू के कहने पर गांजा पहुंचाने के लिए सलूर घाटी आन्ध्र प्रदेश गये थे. वहां सोनू का एक आदमी पहले से मौजूद था, जिसके साथ मिलकर गांजा को कंटेनर में लोड कर मथुरा के लिए रवाना हुए थे.

एसटीएफ उपाधीक्षक वाराणसी विनोद सिंह ने बताया कि मथुरा में गांजा सप्लाई करने की योजना बनाई जाती थी. वहां से विभिन्न जगहों पर गांजा सप्लाई किया जाता था. पकड़े गए आरोपियों को एक चक्कर के एवज में 60 हजार रुपये दिए जाते थे. इस मामले में नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो लखनऊ की ओर से मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

गांजा तस्करों के खिलाफ नारकोटिक्स और एसटीएफ की इस संयुक्त कार्रवाई ने अलीनगर पुलिस की पोल खोल दी. दोनों एजेंसियों ने लोकल पुलिस के नाक के नीचे से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया और पुलिस को कानो-कान खबर तक नहीं लगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.