ETV Bharat / state

चंदौली: बदमाशों की फायरिंग में दो लोग घायल, हालत गंभीर - shot dead in india

चंदौली जिले में रविवार को स्कॉर्पियो सवार कुछ बदमाशों ने फायरिंग की. जिसमें दो लोग घायल हो गए. जिसके बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने भी चार बदमाशों को पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई की. फिलहाल पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.

चंदौली क्राइम समाचार
etv bharat
author img

By

Published : May 24, 2020, 11:01 PM IST

चंदौली: जिले के धानापुर थाना क्षेत्र के करीं गांव के पास स्कॉर्पियो सवार बदमाशों की फायरिंग में दो लोग घायल हो गए. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने चार लोगों को पकड़ लिया और जमकर पिटाई की. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी 6 घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.

फायरिंग में दो लोग घायल
रविवार की शाम एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर करीं गांव की पुलिया के पास गड्ढे में धंस गई. स्कॉर्पियो में कुल 5 लोग सवार थे और सभी नशे की हालत में थे. मौके पर विनय यादव और पवन यादव सहित अन्य ग्रामीणों ने स्कॉर्पियो को बाहर निकालने में मदद की. इस दौरान स्कॉर्पियो सवार बदमाशों और ग्रामीणों में कुछ कहासुनी हो गई और स्कॉर्पियो सवार ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें पवन और विनय घायल हो गए.

एक बदमाश भागने में सफल
जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कॉर्पियो में सावर 4 लोगों को दौड़ा कर पकड़ लिया, वहीं एक युवक स्कॉर्पियो लेकर फरार होने में सफल हो गया. चारों बदमाशों की पहचान लल्लू, सुजीत, अजय सिंह व अजय ओझा के रूप में हुई है.

जिला अस्पताल के लिए रेफर
फायरिंग में घायल दोनों युवकों को पुलिस ने सीएचसी धानापुर में भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर होने के चलते उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया. वहीं बदमाश लल्लू और सुजीत को भी चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. फिलहाल पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है.

चंदौली: जिले के धानापुर थाना क्षेत्र के करीं गांव के पास स्कॉर्पियो सवार बदमाशों की फायरिंग में दो लोग घायल हो गए. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने चार लोगों को पकड़ लिया और जमकर पिटाई की. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी 6 घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.

फायरिंग में दो लोग घायल
रविवार की शाम एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर करीं गांव की पुलिया के पास गड्ढे में धंस गई. स्कॉर्पियो में कुल 5 लोग सवार थे और सभी नशे की हालत में थे. मौके पर विनय यादव और पवन यादव सहित अन्य ग्रामीणों ने स्कॉर्पियो को बाहर निकालने में मदद की. इस दौरान स्कॉर्पियो सवार बदमाशों और ग्रामीणों में कुछ कहासुनी हो गई और स्कॉर्पियो सवार ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें पवन और विनय घायल हो गए.

एक बदमाश भागने में सफल
जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कॉर्पियो में सावर 4 लोगों को दौड़ा कर पकड़ लिया, वहीं एक युवक स्कॉर्पियो लेकर फरार होने में सफल हो गया. चारों बदमाशों की पहचान लल्लू, सुजीत, अजय सिंह व अजय ओझा के रूप में हुई है.

जिला अस्पताल के लिए रेफर
फायरिंग में घायल दोनों युवकों को पुलिस ने सीएचसी धानापुर में भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर होने के चलते उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया. वहीं बदमाश लल्लू और सुजीत को भी चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. फिलहाल पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.