ETV Bharat / state

चंदौली में मिले दो नये कोरोना पॉजिटिव मरीज, कुल संख्या हुई तीन - बिसौरी गांव

यूपी के चंदौली में दो नये कोरोना मरीज मिलने की पुष्टि हुई है. ये दोनों मुंबई से लौटे थे. इसके साथ ही जिले में अब कोरोना मरीजों की संख्या तीन हो गई है.

चंदौली समाचार.
आइसोलेशन वार्ड.
author img

By

Published : May 16, 2020, 4:14 AM IST

चंदौली: जनपद में शुक्रवार को दो नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. ये दोनों मरीज 12 मई को मुंबई से लौटकर अपने घर आये थे. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने दोनों के सैंपल जांच के लिए भेेजे थे. शुक्रवार को आयी रिपोर्ट में दोनों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई. इसके साथ ही जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर तीन हो गयी है. इन दोनों प्रवासी मजदूरों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद जिला प्रशासन अब इनके संपर्क में आये लोगों की तलाश कर रहा है.

बीते 12 मई को मुंबई से स्कूटी चलाकर सकलडीहा के बरंगा गांव का रहने वाला एक व्यक्ति अपने भाई के साथ गांव लौटा था. जिला अस्पताल में थर्मल स्क्रीनिंग के दौरान गड़बड़ी पाए जाने पर उसे तत्काल आइसोलेशन वार्ड में क्वारंटीन किया गया था. जबकि, दूसरा युवक भी 12 मई को ही मुंबई से से लौटा था. सदर कोतवाली क्षेत्र के बिसौरी गांव का रहने वाला ये एक युवक मुंबई से ऑटो चलाकर अपने घर लौटा था. इस युवक में कोरोना का कोई लक्षण नहीं था. जिसके बाद चिकित्सकों ने उसे अपने घर में क्वारंटीन रहने की सलाह दी थी.

इन दोनों व्यक्तियों का सैंपल कोरोना जांच के लिए बीएचयू भेजा गया था.15 मई को प्राप्त रिपोर्ट में दोनों व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाये गये. अब दोनों कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है. साथ ही दोनों मरीज के गांव को सील कर दिया गया है. फिलहाल दोनों मरीज कमलापति त्रिपाठी जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं. जहां उनका इलाज चल रहा है.

चंदौली: जनपद में शुक्रवार को दो नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. ये दोनों मरीज 12 मई को मुंबई से लौटकर अपने घर आये थे. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने दोनों के सैंपल जांच के लिए भेेजे थे. शुक्रवार को आयी रिपोर्ट में दोनों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई. इसके साथ ही जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर तीन हो गयी है. इन दोनों प्रवासी मजदूरों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद जिला प्रशासन अब इनके संपर्क में आये लोगों की तलाश कर रहा है.

बीते 12 मई को मुंबई से स्कूटी चलाकर सकलडीहा के बरंगा गांव का रहने वाला एक व्यक्ति अपने भाई के साथ गांव लौटा था. जिला अस्पताल में थर्मल स्क्रीनिंग के दौरान गड़बड़ी पाए जाने पर उसे तत्काल आइसोलेशन वार्ड में क्वारंटीन किया गया था. जबकि, दूसरा युवक भी 12 मई को ही मुंबई से से लौटा था. सदर कोतवाली क्षेत्र के बिसौरी गांव का रहने वाला ये एक युवक मुंबई से ऑटो चलाकर अपने घर लौटा था. इस युवक में कोरोना का कोई लक्षण नहीं था. जिसके बाद चिकित्सकों ने उसे अपने घर में क्वारंटीन रहने की सलाह दी थी.

इन दोनों व्यक्तियों का सैंपल कोरोना जांच के लिए बीएचयू भेजा गया था.15 मई को प्राप्त रिपोर्ट में दोनों व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाये गये. अब दोनों कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है. साथ ही दोनों मरीज के गांव को सील कर दिया गया है. फिलहाल दोनों मरीज कमलापति त्रिपाठी जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं. जहां उनका इलाज चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.