चंदौली: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लॉक डाउन के दौरान दिल्ली-एनसीआर समेत दूसरे शहरों से आये लोगों को जिले में क्वारंटीन कर के रखा गया है. इनमें से 203 लोगों को 14 दिनों बाद सोमवार को घर भेज दिया गया. जिला प्रशासन ने इनको अपने घर जाने से पहले 14 दिनों के लिए दीनदयाल नगर में एक कॉलेज में बनाए गए क्वारंटीन सेंटर में रखा था.
यह सभी लोग चंदौली जिले के अलग-अलग क्षेत्रों के रहने वाले थे. इन लोगों को घर तक जाने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा बसों की व्यवस्था की गई थी. घर जाने से पहले इन लोगों का बाकायदा मेडिकल चेकअप कराया गया. इसके साथ ही इन लोगों को 14 दिनों तक होम क्वारंटीन रहने का निर्देश दिया गया है.
क्वारंटीन किए गये लोगों ने अपना अनुभव साझा करते हुए, इन 14 दिनों के दौरान अच्छी तरीके से लोगों की देखभाल करने के लिए जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया.
हांलाकि, कुछ दिनों पहले क्वारंटीन सेंटर में परोसे गये खाने में कीड़े मिलने और अव्यस्था को लेकर जमकर हंगामा किया था और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी. यहीं नहीं दुर्व्यवस्था का वीडियो बनाकर भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था.