चन्दौलीः धानापुर कस्बे में रविवार की शाम बाबा वीर मंदिर चौराहे पर किन्नरों के दो गुट भिड़ गए. इसके बाद दूसरे गुट ने दुकानदारों से होली के नाम पर 200 से 500 रुपये का नेग मांगना शुरू कर दिया. इस पर दुकानदारों ने आपत्ति जताई तो नाराज किन्नरों ने बाजार में जमकर उत्पात मचाया. दुकानदारों को धमकी भी दे डाली. आरोप है कि सूचना पर थाने की पुलिस मौके पर तो पहुंच तो गई, लेकिन मूकदर्शक बनी रही. इसके चलते कस्बे में लगभग डेढ़ घंटे तक जाम लगा रहा.
यह भी पढ़ेंः राजधानी एक्सप्रेस में महिला यात्री से छेड़खानी, आरोपी गिफ्तार
यह है पूरा मामला
स्थानीय लोगों की मानें तो कस्बे में स्थित बाबा वीर बौरहवा मंदिर चौराहे पर रविवार की शाम लगभग पांच बजे किन्नरों की एक टोली चार पहिया वाहन से पहुंची. वहां किन्नरों की दूसरी टोली पहले से होली का नेग वसूल रही थी. नेग वसूली को लेकर दोनों गुटो में मारपीट शुरू हो गई. इससे रोड पर जाम लग गया. कुछ लोगों ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत करने की कोशिश की तो वहां मौजूद कुछ किन्नर निर्वस्त्र हो गए.
यह भी पढ़ेंः फंदे से झूलता मिला लापता युवक का शव
नेग वसूलने के लिए दुकानदारों को दी धमकी
इस दौरान किन्नरों ने एक ऑटो का शीशा भी तोड़ दिया. इसके बाद एक गुट वहां से चला गया. बाद में किन्नरों के दूसरे गुट ने दुकानदारों से 200 से 500 रुपये तक का नेग मांगना शुरू कर दिया. दुकानदारों ने इतने अधिक रुपये मांगने पर आपत्ति जताई तो किन्ररों ने उन्हें भी लाठी-डंडे दिखाकर डराना शुरू कर दिया. व्यापारियों ने किन्नरों के आए दिन होने वाले उत्पात पर रोक लगाने की मांग की है.
पिछले दिनों चहनियां में भी किया था उत्पात
बता दें कि इससे पहले चहनियां चौराहे पर भी किन्नरों ने निर्वस्त्र होकर जमकर उत्पात मचाया था. क्षेत्र में किन्नरों के बढ़ रहे उत्पात से लोगों का काफी परेशानी हो रही है.