चंदौली: जिले में मतदाताओं की कुल संख्या में इस बार 91 मत थर्ड जेंडर के होंगे. 19 मई को मतदान कर लोग अपना प्रतिनिधि चुनेंगे.
इस बार किन्नर समाज भी करेगा मतदान
⦁ जनपद के 91 मत इस बार थर्ड जेंडर के पक्ष में होंगे.
⦁ किन्नर समाज को भी सम्मान तरीके से जीने के लिए ट्रांसजेंडर पर्सन (प्रोटेक्शन ऑफ राइट्स) बिल 2016 संसद में पास किया गया था.
⦁ 2014 में सुप्रीम कोर्ट ने किन्नरों को थर्ड जेंडर का मान्यता देने का निर्णय दिया था.
⦁ यह पहला लोकसभा चुनाव होगा जब किन्नर समाज के लोग बतौर थर्ड जेंडर वोट करेंगे.
समाज की संरचना में खुद को अलग महसूस करने वाला किन्नर समाज उसी को वोट करेगा जो प्रत्याशी समाज के लिए बेहतर कार्य करेगा. सरकार चाहे किसी की भी बने, लेकिन सरकारी योजनाओं में किन्नरों का भी ख्याल रखा जाए क्योंकि नाचने-गाने के अलावा जीवन यापन का अन्य कोई भी साधन नहीं है.