ETV Bharat / state

चंदौली में असली-नकली के खेल में जाना पड़ा जेल

चंदौली के पुरानी बाजार में शुक्रवार की शाम एक अजीबोगरीब घटना घटी. व्यापारियों को प्रशिक्षण देने के लिए एक संस्था के जिला कोऑर्डिनेटर द्वारा रसीद कटवाने और उसके बदले में सात सौ रुपये अदायगी के लिए दबाव बनाने पर व्यापारी आक्रोशित हो उठे.

असली-नकली के खेल में जाना पड़ा जेल
असली-नकली के खेल में जाना पड़ा जेल
author img

By

Published : Dec 10, 2021, 10:12 PM IST

चंदौलीः जिले में व्यापारियों को प्रशिक्षण देने के लिए एक संस्था के जिला कोऑरिडिनेटर आलोक पांडेय चंदौली नगर में घूम-घूमकर ट्रेनिंग के लिए व्यापारियों से रसीद काट रहे थे और इसके एवज में 7 सौ रुपये की वसूली कर रहे थे. इस बीच कई व्यापारियों ने रसीद कटवाने से ऐतराज किया.

आरोप है कि रसीद नहीं कटवाने पर कोआर्डिनेटर द्वारा व्यापारियों की दुकानें बंद करने जैसी अप्रत्यक्ष धमकी दी गयी. इसी तरह कई व्यापारियों से तकझक होने के बाद पवन सेठ के दुकान पर व्यापारियों ने संस्था के जिला कोआर्डिनेटर को घेर लिया. इसी बीच कुछ देर के तनातनी हुई. साथ ही व्यापारियों ने जब रसीद पर मध्य प्रदेश का पता देखा तो उसे ठग समझकर सदर कोतवाली पुलिस को बुला लिया.

इसे भी पढ़ें- कानपुर देहात में पुलिस की बर्बरता पर चार साल की बच्ची ने कहा- मेरे डैडी को पुलिसवालों ने मारा

व्यापारियों ने इस व्यक्ति द्वारा अभद्र आचरण करने और ट्रेनिंग के लिए जबरन रसीद काटने का दबाव बनाने जैसी शिकायत की. साथ ही उसे फर्जी बताते हुए उसके खिलाफ कार्रवाई की गुजारिश की. व्यापारियों की शिकायत पर पुलिस आलोक पांडेय को अपनी अभिरक्षा में कोतवाली ले आई. पुलिस पूछताछ में आलोक पांडेय ने खुद को संस्था का जिला कोआर्डिनेटर बताया और व्यापारियों को ट्रेनिंग देने जैसी योजना की जानकारी दी. इसके साथ ही विभागीय लोगों से टेलीफोनिक बातचीत भी कराई. कुछ देर बाद खाद्य सुरक्षा विभाग में तैनात औषधीय अनुदेशक अभिषेक पांडेय कोतवाली पहुंचे और उन्होंने व्यापारियों से काटी गयी रसीदों को विधिक व सही बताते हुए उन्हें अपनी संस्तुति पर पुलिस अभिरक्षा से छुड़ाया.

चंदौलीः जिले में व्यापारियों को प्रशिक्षण देने के लिए एक संस्था के जिला कोऑरिडिनेटर आलोक पांडेय चंदौली नगर में घूम-घूमकर ट्रेनिंग के लिए व्यापारियों से रसीद काट रहे थे और इसके एवज में 7 सौ रुपये की वसूली कर रहे थे. इस बीच कई व्यापारियों ने रसीद कटवाने से ऐतराज किया.

आरोप है कि रसीद नहीं कटवाने पर कोआर्डिनेटर द्वारा व्यापारियों की दुकानें बंद करने जैसी अप्रत्यक्ष धमकी दी गयी. इसी तरह कई व्यापारियों से तकझक होने के बाद पवन सेठ के दुकान पर व्यापारियों ने संस्था के जिला कोआर्डिनेटर को घेर लिया. इसी बीच कुछ देर के तनातनी हुई. साथ ही व्यापारियों ने जब रसीद पर मध्य प्रदेश का पता देखा तो उसे ठग समझकर सदर कोतवाली पुलिस को बुला लिया.

इसे भी पढ़ें- कानपुर देहात में पुलिस की बर्बरता पर चार साल की बच्ची ने कहा- मेरे डैडी को पुलिसवालों ने मारा

व्यापारियों ने इस व्यक्ति द्वारा अभद्र आचरण करने और ट्रेनिंग के लिए जबरन रसीद काटने का दबाव बनाने जैसी शिकायत की. साथ ही उसे फर्जी बताते हुए उसके खिलाफ कार्रवाई की गुजारिश की. व्यापारियों की शिकायत पर पुलिस आलोक पांडेय को अपनी अभिरक्षा में कोतवाली ले आई. पुलिस पूछताछ में आलोक पांडेय ने खुद को संस्था का जिला कोआर्डिनेटर बताया और व्यापारियों को ट्रेनिंग देने जैसी योजना की जानकारी दी. इसके साथ ही विभागीय लोगों से टेलीफोनिक बातचीत भी कराई. कुछ देर बाद खाद्य सुरक्षा विभाग में तैनात औषधीय अनुदेशक अभिषेक पांडेय कोतवाली पहुंचे और उन्होंने व्यापारियों से काटी गयी रसीदों को विधिक व सही बताते हुए उन्हें अपनी संस्तुति पर पुलिस अभिरक्षा से छुड़ाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.