चंदौली: जिले में डॉक्टर की बड़ी लापरवाही सामने आई है. दरअसल परिजनों ने आरोप लगाया है कि ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर ने मरीज के पेट में तौलिया छोड़ दिया. पूरे तीन महीने पेट में ही तौलिया पड़ा रहा. पेट दर्द के बाद दूसरे डॉक्टर ने पीड़िता का ऑपरेशन कर पेट से तौलिया निकाला. इस दौरान पीड़िता की हालत बेहद नाजुक हो गई. वहीं इस पूरे मामले में आरोपी डॉक्टर अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ते नजर आये. उन्होंने ऐसे किसी भी आरोप से इनकार करते हुए इसे निजी डॉक्टर्स की तरफ से साजिश बताया.
तीन महीने पेट में रहा तौलिया
- दरअसल तीन महीने पहले चनहटा गांव की रहने वाली महिला प्रभा देवी का केजी नन्दा अस्पताल में बच्चेदानी का ऑपरेशन हुआ था.
- परिजनों ने आरोप लगाया है कि डॉक्टर की लापरवाही से पेट में तौलिया छूट गया.
- ऑपरेशन के दौरान टेट्रा नामक एक ‘मेडिकेटेड तौलिआ’ का उपयोग होता है, जिसे बाद में सावधानीपूर्वक निकाल लिया जाता है.
- ऑपरेशन के बाद से महिला को पेट में दर्द की शिकायत बनी रही, तो अल्ट्रासाउंड में पेट में तौलिया नजर आया.
- गरीब परिजनों ने बबुरी के एक निजी नर्सिंग होम में दोबारा ऑपरेशन कराया और तौलिया निकलवाया.
- बबुरी अस्पताल में ऑपरेशन कर चिकित्सकों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.
पीड़िता का ऑपरेशन यहां हुआ था, लेकिन पीड़िता ने फॉलोअप नहीं कराया. व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा में कुछ लोग हॉस्पिटल के खिलाफ साजिश रच रहे हैं.
-आनंद प्रकाश तिवारी, आरोपी डॉक्टर
अभी पीड़िता की तरह से कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है. शिकायत प्राप्त होने के बाद जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
-आरके मिश्रा, सीएमओ, चंदौली