चंदौलीः जिले में अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग (interstate vehicle thief gang) का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. चोरों की निशानदेही पर नौ बाइकें बरामद की गईं हैं. वाहन चोर बिहार(bihar) में चोरी की बाइकों को सस्ते दामों पर बेचते थे.
पुलिस के मुताबिक ये गैंग अस्पताल और बाजारों से वाहनों को उड़ाता था. चोरों ने बताया कि वे चोरी की बाइकों की नंबर प्लेट बदलकर ग्राहक की तलाश करते थे. जैसे ही ग्राहक मिलता था वे वाहन बेच देते थे. गैंग के पास से चोरी के नौ वाहन बरामद किए गए हैं.
जिले की स्वाट टीम तथा इलिया पुलिस ने बनरसिया नहर माइनर के पास बने यात्री प्रतीक्षालय के पास से तीन वाहन चोरों को चोरी की बाइक के साथ दबोचा. पूछताछ में पूरा मामला उजागर हो गया. पकड़े गए आरोपियों के नाम विजय मल सिंह, पंकज यादव,अभिषेक खरवार निवासी ग्राम फेसुड़ा थाना सैयदराजा हैं.
एसपी चन्दौली अंकुर अग्रवाल ने बताया कि ऑटो लिफ्टर गैंग पकड़ा गया है. इनके पास से कुल 9 वाहन बरामद हुए है. यह पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी है. इस कार्रवाई से वाहन चोरों पर लगाम लगेगी.