ETV Bharat / state

चंदौली : सपा के गमछे से बंधा मिला युवक-युवती का शव, बीते 7 दिनों में मिले 7 शव - chandauli crime news

चंदौली जिले के धानापुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को दो अलग-अलग स्थानों से तीन लोगों के शव बरामद हुए. इसमें एक स्थान पर मिले युवक-युवती की पहचान नहीं हो पाई है. बीते एक सप्ताह में ये शव मिलने का ये सातवां मामला है.

शव (कॉन्सैप्ट इमेज)
शव (कॉन्सैप्ट इमेज)
author img

By

Published : Jul 29, 2021, 11:59 AM IST

चंदौली: जिले में शवों के मिलने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में गुरुवार को अलग-अलग स्थानों पर तीन शव मिलने से सनसनी फैल गई. फिलहाल पुलिस दोनों मामले की जांच कर रही है. लेकिन, दिन में तीन शव मिलने से लोगों में दहशत का माहौल है.

पहला मामला धानापुर थाना क्षेत्र का है. जहां नरौली गंगा घाट पर युवक और युवती का शव मिला है. दोनों के हाथ गमछे से बंधे हैं. आशंका जताई जा रही है कि ये दोनों प्रेमी युगल है. जो किसी बात से आहत होकर दोनों आत्मघाती कदम उठाया है. पुलिस दोनों शव की शिनाख्त का प्रयास कर रही है. बताया जा रहा है कि, युवक-युवती के शव जिस गमछे से बंधा था वह समाजवादी पार्टी का है. शव दो से तीन दिन पुराना बताया जा रहा है. दोनों शवों के मिलने के बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ की, लेकिन अबतक शिनाख्त नहीं हो सकी है.

शव मिलने के बाद लगी लोगों की भीड़
शव मिलने के बाद लगी लोगों की भीड़
वहीं दूसरी घटना भी धानापुर थाना क्षेत्र के हेतमपुर गांव की है. जहां एक युवक का शव तालाब में मिलने से सनसनी फैल गई. युवक की पहचान इनायतपुर निवासी विपुल राजभर के रूप हुई. घटना की जानकारी के बाद मौके पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जुट गए. वहीं विपुल की मौत की खबर मिलने के बाद परिजनों में कोहराम में मच गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर ही है.

इसे भी पढ़ें :'SP से लेकर ADG तक सब जेब में' का दंभ नहीं आया काम, अनुशासनहीनता में RI हुए निलंबित


गौरतलब है कि जिले में इन दिनों विभिन्न स्थानों पर शवों के मिलने की घटना तेजी से बढ़ी है. बीते एक सप्ताह में शवों के मिलने की यह 7 वीं घटना है. ज्यादातर मामलों में हत्या कर शव फेंके की बात कही गई. ऐसे में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े रहे हैं. एसपी चंदौली अमित कुमार ने बताया कि धानापुर में शवों के मिलने का मामला संज्ञान में है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही घटना के पीछे की वजहों की जांच की जा रही है.

चंदौली: जिले में शवों के मिलने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में गुरुवार को अलग-अलग स्थानों पर तीन शव मिलने से सनसनी फैल गई. फिलहाल पुलिस दोनों मामले की जांच कर रही है. लेकिन, दिन में तीन शव मिलने से लोगों में दहशत का माहौल है.

पहला मामला धानापुर थाना क्षेत्र का है. जहां नरौली गंगा घाट पर युवक और युवती का शव मिला है. दोनों के हाथ गमछे से बंधे हैं. आशंका जताई जा रही है कि ये दोनों प्रेमी युगल है. जो किसी बात से आहत होकर दोनों आत्मघाती कदम उठाया है. पुलिस दोनों शव की शिनाख्त का प्रयास कर रही है. बताया जा रहा है कि, युवक-युवती के शव जिस गमछे से बंधा था वह समाजवादी पार्टी का है. शव दो से तीन दिन पुराना बताया जा रहा है. दोनों शवों के मिलने के बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ की, लेकिन अबतक शिनाख्त नहीं हो सकी है.

शव मिलने के बाद लगी लोगों की भीड़
शव मिलने के बाद लगी लोगों की भीड़
वहीं दूसरी घटना भी धानापुर थाना क्षेत्र के हेतमपुर गांव की है. जहां एक युवक का शव तालाब में मिलने से सनसनी फैल गई. युवक की पहचान इनायतपुर निवासी विपुल राजभर के रूप हुई. घटना की जानकारी के बाद मौके पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जुट गए. वहीं विपुल की मौत की खबर मिलने के बाद परिजनों में कोहराम में मच गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर ही है.

इसे भी पढ़ें :'SP से लेकर ADG तक सब जेब में' का दंभ नहीं आया काम, अनुशासनहीनता में RI हुए निलंबित


गौरतलब है कि जिले में इन दिनों विभिन्न स्थानों पर शवों के मिलने की घटना तेजी से बढ़ी है. बीते एक सप्ताह में शवों के मिलने की यह 7 वीं घटना है. ज्यादातर मामलों में हत्या कर शव फेंके की बात कही गई. ऐसे में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े रहे हैं. एसपी चंदौली अमित कुमार ने बताया कि धानापुर में शवों के मिलने का मामला संज्ञान में है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही घटना के पीछे की वजहों की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.