चंदौली: जिले में बलुआ पुलिस ने रैंया निवासी होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. अमरेश्वर मौर्य के अपहरण की साजिश रचने वाले तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मथेला नगर पुलिया के पास हुदहुदीपुर निवासी पिता-पुत्रों रामविलास सिंह, अभिषेक सिंह और आकाश सिंह उर्फ सरदार को धर दबोचा, जबकि इस मामले में 4 अन्य आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं.
4 आरोपी जा चुके हैं जेल
रैंया गांव निवासी प्रसिद्ध होम्योपैथिक डॉक्टर अमरेश्वर मौर्य का बीते सोमवार को बदमाशों ने अपहरण कर लिया था. पुलिस ने इसे चुनौती के रूप में लिया और घटना के 36 घंटे के भीतर ही डॉक्टर को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ा लिया. चार बदमाशों राजीव सिंह, सुरेश यादव, सत्यम पटेल और अभिषेक त्रिपाठी को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने फिरौती के 40 लाख 50 हजार रुपये भी बरामद किए हैं.
मास्टरमाइंड के साथ शामिल थे पिता और भाई
पुलिस की मानें तो घटना का मास्टरमाइंड बलुआ थाना क्षेत्र के ही हुदहुदीपुर गांव का रहने वाला आकाश सिंह है. आकाश के पिता रामविलास सिंह और भाई अभिषेक सिंह भी उसके साथ साजिश में शामिल थे. आकाश ने ही अपने गिरोह के लोगों को डॉक्टर के बारे में पूरी जानकारी दी थी. उसे अगवा कर मोटी रकम वसूलने का प्लान बनाया. पुलिस ने उसे फरार बताया था.
गुरुवार सामने आई थी कंट्रोवर्सी
हालांकि गुरुवार को डॉक्टर अपहरण कांड में उस वक्त नया मोड़ आ गया, जब आरोपित की मां ने आरोप लगाया कि घटना के अगले ही दिन पुलिस उनके पति और दोनों बेटों को घर से उठाकर ले गई. साथ ही एनकाउंटर की आशंका जाहिर करते हुए एडीएम को पत्र सौंपा. आरोपित की मां ने कहा था कि पुलिस या तो पति और बेटों को जेल भेजे या निर्दोष होने की दशा में छोड़ दे.
पढ़ें- फरार शराब माफिया ऋषि शर्मा के होटल पर चला प्रशासन का बुलडोजर