चन्दौली: पीडीडीयू नगर में गुरुवार को मास्क न लगाने पर पुलिस का तेवर आक्रामक दिखा. गुरुवार को चेकिंग के दौरान पुलिस ने मास्क न पहनने वाले लोगों का हजारों रुपये का चालान काटा. साथ ही उन्हें आगे से मास्क पहनकर ही सफर करने का निर्देश दिया. पुलिस का कहना है कि बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर अभियान आगे भी जारी रहेगा.
कोरोना के खिलाफ पुलिस अभियान जारी. पुलिस ने वसूला जुर्मानाइससे पहले पुलिस द्वारा लोगों को जागरूक करने का काम किया गया. पुलिस ने लोगों को कोविड गाइडलाइन संबंधित जानकारी भी दी. साथ ही मास्क पहनने के लिए प्रेरीत भी किया गया. पुलिस ने बिना मास्क पहनने वाले कई लोगों का चालान काटा. इससे मौके पर हड़कंप की स्तिथि उत्पन्न हो गई. गुरुवार शाम तक पुलिस ने हजारों रुपये जुर्माना वसूले.पढ़ें- पीएम के मार्गदर्शन में कोरोना की रोकथाम के लिए प्रयास कर रही यूपी सरकार: सीएम स्थानीय लोगों को आवश्यक दिशा-निर्देश. प्रशासन लोगों को कर रहा जागरूकपिछले 5 दिनों में कोरोना मामलों में काफी बढ़ोतरी हुई है. अगर बुधवार की बात करें, तो उस दिन 100 से भी अधिक मामले सामने आए थे. इससे जिला प्रशासन खुद चिंतित है. इसी क्रम में उच्चाधिकारियों के निर्देश पर प्रशासन द्वारा पूरे जनपद में लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ सावधानी बरतने के लिए कहा जा रहा है.
पढ़ें- वैक्सीन सेंटर पर हो रही लापरवाही, सोशल डिस्टेसिंग का नहीं हो रहा पालन
आगे भी जारी रहेगा अभियान
इस संबंध में मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने बताया कि अधिकारियों के निर्देश पर लोगों को जागरुक करने का काम किया जा रहा है. लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, ताकि संक्रमण का खतरा काफी हद तक कम हो सके. पुलिस ने बताया कि बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर अभियान आगे भी जारी रहेगी.