ETV Bharat / state

चन्दौली में पंचायत चुनाव के लिए आज डाले जायेंगे वोट - पंचायत चुनाव ताजा समाचार

यूपी के चंदौली में आज तीसरे चरण का मतदान है. इसको लेकर रविवार को ब्लॉक मुख्यालयों से पोलिंग पार्टियों को विभिन्न बूथों के लिए रवाना किया गया है. पंचायत चुनाव में इस बार सभी 9 ब्लाकों में 1 लाख 66 हजार 767 नए मतदाता भी अपने मत का इस्तेमाल करेंगे. नए मतदाता अपनी भागीदारी निभाते हुए जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, बीडीसी और ग्राम पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.

पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान आज
पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान आज
author img

By

Published : Apr 26, 2021, 2:13 AM IST

चंदौली: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर जिले में सोमवार यानि आज तीसरे चरण का मतदान है. इसमें साढ़े 14 लाख के करीब मतदाता, 35 जिला पंचायत सदस्य, 734 ग्राम प्रधान पद, 886 बीडीसी और 9 हजार से ज्यादा ग्राम पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. इसको लेकर रविवार को ब्लॉक मुख्यालयों से पोलिंग पार्टियों को विभिन्न बूथों के लिए रवाना किया गया. देर शाम तक पोलिंग पार्टियां अपने-अपने बूथों पर पहुंचकर अन्य प्रक्रिया पूर्ण करने में लगी रहीं.

11 हजार मतदान कार्मिक लगाए गए

जिले में आज सभी ब्लॉकों में मतदान होगा. इस दौरान जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम पंचायत सदस्य पद के वोट एक साथ डाले जाएंगे. बता दें कि मतदान कराने के लिए करीब 11 हजार मतदान कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है. वहीं 2359 पोलिंग पार्टियां बनाई गई हैं, इसमें 2141 पोलिंग पार्टियों को बूथों पर रवाना किया गया है. शेष 218 पोलिंग पार्टियों को रिजर्व में रखा गया. पोलिंग पार्टियों की रवानगी को लेकर पीठासीन अधिकारियों को मतदान सामग्री के वितरण के लिए अलग-अलग टेबल लगाए गए थे. इस पर कार्मिकों को मतदान सामग्री उपलब्ध करायी गई. इसके बाद उसे वाहनों से बूथों के लिए रवाना किया गया. साथ ही बूथों पर जाने के लिए रूट चार्ट भी मुहैया कराया गया.

885 मतदान केंद्र स्थापित

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 885 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं. वहीं 2141 बूथ बनाए गए हैं, इसमें 130 सामान्य, 315 संवेदनशील, 392 अतिसंवेदनशील और 48 अतिसंवेदनशील प्लस मतदान केंद्र हैं. चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए 18 जोनल और 105 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती भी की गई है. जिले के सभी 9 विकास खंडों में कुल 14 लाख 42 हजार 665 मतदाता हैं. इसमें शहाबगंज ब्लॉक में 1 लाख 19 हजार 981, चकिया में 1 लाख 41 हजार 783, नियामताबाद में 2 लाख 33 हजार 733 वोटर शामिल हैं. वहीं चंदौली में 1 लाख 56 हजार 996, बरहनी में 1 लाख 45 हजार 562, चहनियां में 1 लाख 77 हजार 713, सकलडीहा में 2 लाख 11 हजार 925, धानापुर में 1 लाख 89 हजार 508 और नौगढ़ में 65 हजार 464 वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

1 लाख 67 हजार नए मतदाता

पंचायत चुनाव में इस बार सभी 9 ब्लाकों में 1 लाख 66 हजार 767 नए मतदाता भी अपने मत का प्रयोग करेंगे. नए मतदाता अपनी भागीदारी निभाते हुए जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, बीडीसी और ग्राम पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.

कोविड प्रोटिकॉल के पालन का निर्देश

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मतदान के दौरान वोटरों को भी बिना मास्क के बूथ के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. यही नहीं मतदान कार्मिकों को भी मास्क लगाना जरूरी है. इसके अलावा सेनेटाइज और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी कराना होगा. इसको लेकर प्रेक्षक अरुण प्रकाश ने मतदान कार्मिकों और अधिकारियों को कड़ी हिदायत दी है.

पोलिंग बूथ में कैमरा प्रतिबंधित

पोलिगं बूथ के अंदर मोबाइल और कैमरा प्रतिबंधित रहेगा. इसका उल्लंघन करते पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा मतदान केंद्र के 200 मीटर की परिधि में कोई ऐसा व्यक्ति नहीं रहेगा जो चुनाव प्रक्रिया से संबंधित अधिकृत न हो. अधिकृत अधिकारी, कर्मचारी के अलावा कोई भी बूथ के अंदर प्रवेश नहीं करेगा. सिर्फ मतदाता ही मास्क लगाकर बूथ के अंदर वोट डालने के लिए जाएंगे.

प्रेक्षक ने शिकायत के लिए जारी किया नंबर

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त संपन्न कराने के लिए प्रेक्षक अरुण प्रकाश को आयोग की ओर से नियुक्त किया गया है. मतदान के दौरान कोई भी गड़बड़ी आदि की शिकायत उनके मोबाइल नंबर 9412358743 पर उम्मीदवार और आम मतदाता कर सकते हैं.

सदर ब्लॉक में 1 लाख 56 हजार मतदाता

पंचायत चुनाव को सकुशल और निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने के लिए सदर विकास खंड में 234 बूथ बनाए गए हैं. इन बूथों पर रविवार को 234 पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया. उधर सदर ब्लॉक में 1 लाख 56 हजार 996 मतदाता, 4 जिला पंचायत सदस्य, 88 ग्राम प्रधान के साथ बीडीसी ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए मतदान करेंगे. इसके लिए 48 जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं. वहीं 514 ग्राम प्रधान, 490 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 287 ग्राम पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.

इसे भी पढ़ें- पंचायत चुनाव: एक्शन में पुलिस, देखें ताबड़तोड़ कार्रवाई का लेखा-जोखा

चंदौली: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर जिले में सोमवार यानि आज तीसरे चरण का मतदान है. इसमें साढ़े 14 लाख के करीब मतदाता, 35 जिला पंचायत सदस्य, 734 ग्राम प्रधान पद, 886 बीडीसी और 9 हजार से ज्यादा ग्राम पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. इसको लेकर रविवार को ब्लॉक मुख्यालयों से पोलिंग पार्टियों को विभिन्न बूथों के लिए रवाना किया गया. देर शाम तक पोलिंग पार्टियां अपने-अपने बूथों पर पहुंचकर अन्य प्रक्रिया पूर्ण करने में लगी रहीं.

11 हजार मतदान कार्मिक लगाए गए

जिले में आज सभी ब्लॉकों में मतदान होगा. इस दौरान जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम पंचायत सदस्य पद के वोट एक साथ डाले जाएंगे. बता दें कि मतदान कराने के लिए करीब 11 हजार मतदान कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है. वहीं 2359 पोलिंग पार्टियां बनाई गई हैं, इसमें 2141 पोलिंग पार्टियों को बूथों पर रवाना किया गया है. शेष 218 पोलिंग पार्टियों को रिजर्व में रखा गया. पोलिंग पार्टियों की रवानगी को लेकर पीठासीन अधिकारियों को मतदान सामग्री के वितरण के लिए अलग-अलग टेबल लगाए गए थे. इस पर कार्मिकों को मतदान सामग्री उपलब्ध करायी गई. इसके बाद उसे वाहनों से बूथों के लिए रवाना किया गया. साथ ही बूथों पर जाने के लिए रूट चार्ट भी मुहैया कराया गया.

885 मतदान केंद्र स्थापित

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 885 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं. वहीं 2141 बूथ बनाए गए हैं, इसमें 130 सामान्य, 315 संवेदनशील, 392 अतिसंवेदनशील और 48 अतिसंवेदनशील प्लस मतदान केंद्र हैं. चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए 18 जोनल और 105 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती भी की गई है. जिले के सभी 9 विकास खंडों में कुल 14 लाख 42 हजार 665 मतदाता हैं. इसमें शहाबगंज ब्लॉक में 1 लाख 19 हजार 981, चकिया में 1 लाख 41 हजार 783, नियामताबाद में 2 लाख 33 हजार 733 वोटर शामिल हैं. वहीं चंदौली में 1 लाख 56 हजार 996, बरहनी में 1 लाख 45 हजार 562, चहनियां में 1 लाख 77 हजार 713, सकलडीहा में 2 लाख 11 हजार 925, धानापुर में 1 लाख 89 हजार 508 और नौगढ़ में 65 हजार 464 वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

1 लाख 67 हजार नए मतदाता

पंचायत चुनाव में इस बार सभी 9 ब्लाकों में 1 लाख 66 हजार 767 नए मतदाता भी अपने मत का प्रयोग करेंगे. नए मतदाता अपनी भागीदारी निभाते हुए जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, बीडीसी और ग्राम पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.

कोविड प्रोटिकॉल के पालन का निर्देश

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मतदान के दौरान वोटरों को भी बिना मास्क के बूथ के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. यही नहीं मतदान कार्मिकों को भी मास्क लगाना जरूरी है. इसके अलावा सेनेटाइज और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी कराना होगा. इसको लेकर प्रेक्षक अरुण प्रकाश ने मतदान कार्मिकों और अधिकारियों को कड़ी हिदायत दी है.

पोलिंग बूथ में कैमरा प्रतिबंधित

पोलिगं बूथ के अंदर मोबाइल और कैमरा प्रतिबंधित रहेगा. इसका उल्लंघन करते पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा मतदान केंद्र के 200 मीटर की परिधि में कोई ऐसा व्यक्ति नहीं रहेगा जो चुनाव प्रक्रिया से संबंधित अधिकृत न हो. अधिकृत अधिकारी, कर्मचारी के अलावा कोई भी बूथ के अंदर प्रवेश नहीं करेगा. सिर्फ मतदाता ही मास्क लगाकर बूथ के अंदर वोट डालने के लिए जाएंगे.

प्रेक्षक ने शिकायत के लिए जारी किया नंबर

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त संपन्न कराने के लिए प्रेक्षक अरुण प्रकाश को आयोग की ओर से नियुक्त किया गया है. मतदान के दौरान कोई भी गड़बड़ी आदि की शिकायत उनके मोबाइल नंबर 9412358743 पर उम्मीदवार और आम मतदाता कर सकते हैं.

सदर ब्लॉक में 1 लाख 56 हजार मतदाता

पंचायत चुनाव को सकुशल और निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने के लिए सदर विकास खंड में 234 बूथ बनाए गए हैं. इन बूथों पर रविवार को 234 पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया. उधर सदर ब्लॉक में 1 लाख 56 हजार 996 मतदाता, 4 जिला पंचायत सदस्य, 88 ग्राम प्रधान के साथ बीडीसी ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए मतदान करेंगे. इसके लिए 48 जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं. वहीं 514 ग्राम प्रधान, 490 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 287 ग्राम पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.

इसे भी पढ़ें- पंचायत चुनाव: एक्शन में पुलिस, देखें ताबड़तोड़ कार्रवाई का लेखा-जोखा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.