ETV Bharat / state

चंदौली: कोविड से निपटने के लिए सर्विलांस टीम के जरिये होगी थर्मल स्क्रीनिंग

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में कोरोना वायरस से निपटने के लिए डीएम ने एक अनोखी पहल की है. इसके अंतर्गत कोरोना की जांच और थर्मल स्क्रीनिंग सर्विलांस टीम के जरिए की जाएगी.

सर्विलांस टीम के जरिये होगी थर्मल स्क्रीनिंग
सर्विलांस टीम के जरिये होगी थर्मल स्क्रीनिंग
author img

By

Published : Jul 4, 2020, 4:49 PM IST

चंदौली: वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने अभिनव प्रयोग करते हुए विशेष सर्विलांस अभियान की शुरुआत की है. यह कार्यक्रम पांच से 15 जुलाई तक चलेगा. इसमें अधिकारियों और कर्मचारियों की 621 टीमें घर-घर जाकर लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग करेंगी. इसके साथ ही कोरोना वायरस को बढ़ने से रोकने के लिए एहतियात बरतने के लिए जागरूक किया जाएगा. इस अभियान की मॉनिटरिंग डीएम खुद करेंगे.

जिले में बनाई गईं 621 टीमें

दरअसल तमाम प्रयासों के बावजूद कोरोना संक्रमण दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है. इसकी तुलना में सभी लोगों की जांच नहीं हो पा रही है. ऐसे में घर घर सर्वेक्षण कराना जरूरी हो गया है. इसके लिए डीएम चंदौली ने सेक्टर और जोन में बांटते हुए जिले में कुल 621 टीमों का गठन किया है. ये टीमें गांव-गांव जाकर लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग करेंगी. इससे संक्रमितों के बारे में पता चल सकेगा.

तीन सदस्यीय टीम करेगी जांच

बता दें कि सभी राजस्व ग्राम टीम में तीन सदस्य होंगे. उसमें स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आशा कार्यकर्ता रहेंगी. शिक्षा विभाग की तरफ से शिक्षामित्र और पोषण विभाग की तरफ से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को शामिल किया जाएगा. ये तीनों गांव के सभी लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग करेंगी. इसकी मॉनिटरिंग के लिए एएनएम की नियुक्ति की गई, जो प्रत्येक 5 टीमों के कार्यों की निगरानी और मूल्यांकन करेंगी. यहीं नहीं इस वृहद अभियान के दौरान लोगों की स्क्रीनिंग के साथ ही घरों की दीवार पर जागरूकता संबंधित पोस्टर भी चस्पा किए जाएंगे. पोस्टर पर कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क, सैनिटाइजर के इस्तेमाल, शारीरिक दूरी के पालन और अन्य सावधानियों के बारे में विस्तृत जानकारी रहेगी.

डाटा किया जाएगा एकत्र

इस अभियान के दौरान चिह्नित किए गए कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों और अन्य गम्भीर बीमारियों से ग्रसित रोगियों की सूची तैयार कराई जाएगी. साथ ही गंभीर रोगियों को अस्पताल भेजकर इलाज कराया जाएगा. गांवो में गठित निगरानी समिति के सदस्य गंभीर रोगियों के हाल पर नजर भी रखेंगे. इस अभियान की निगरानी डीएम चंदौली खुद करेंगे और शिथिलता बरतने पर सम्बन्धित अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

अबतक जिले में कोविड के 175 केस हैं, जिसमें एक्टिव केस की संख्या 84 और 88 व्यक्ति अब तक डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. जिले में कोरोना से अब तक 3 लोगों की मौत भी हो चुकी है, जबकि पिछले 15 दिनों में ही 100 से ज्यादा मरीज सामने आये हैं.

चंदौली: वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने अभिनव प्रयोग करते हुए विशेष सर्विलांस अभियान की शुरुआत की है. यह कार्यक्रम पांच से 15 जुलाई तक चलेगा. इसमें अधिकारियों और कर्मचारियों की 621 टीमें घर-घर जाकर लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग करेंगी. इसके साथ ही कोरोना वायरस को बढ़ने से रोकने के लिए एहतियात बरतने के लिए जागरूक किया जाएगा. इस अभियान की मॉनिटरिंग डीएम खुद करेंगे.

जिले में बनाई गईं 621 टीमें

दरअसल तमाम प्रयासों के बावजूद कोरोना संक्रमण दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है. इसकी तुलना में सभी लोगों की जांच नहीं हो पा रही है. ऐसे में घर घर सर्वेक्षण कराना जरूरी हो गया है. इसके लिए डीएम चंदौली ने सेक्टर और जोन में बांटते हुए जिले में कुल 621 टीमों का गठन किया है. ये टीमें गांव-गांव जाकर लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग करेंगी. इससे संक्रमितों के बारे में पता चल सकेगा.

तीन सदस्यीय टीम करेगी जांच

बता दें कि सभी राजस्व ग्राम टीम में तीन सदस्य होंगे. उसमें स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आशा कार्यकर्ता रहेंगी. शिक्षा विभाग की तरफ से शिक्षामित्र और पोषण विभाग की तरफ से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को शामिल किया जाएगा. ये तीनों गांव के सभी लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग करेंगी. इसकी मॉनिटरिंग के लिए एएनएम की नियुक्ति की गई, जो प्रत्येक 5 टीमों के कार्यों की निगरानी और मूल्यांकन करेंगी. यहीं नहीं इस वृहद अभियान के दौरान लोगों की स्क्रीनिंग के साथ ही घरों की दीवार पर जागरूकता संबंधित पोस्टर भी चस्पा किए जाएंगे. पोस्टर पर कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क, सैनिटाइजर के इस्तेमाल, शारीरिक दूरी के पालन और अन्य सावधानियों के बारे में विस्तृत जानकारी रहेगी.

डाटा किया जाएगा एकत्र

इस अभियान के दौरान चिह्नित किए गए कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों और अन्य गम्भीर बीमारियों से ग्रसित रोगियों की सूची तैयार कराई जाएगी. साथ ही गंभीर रोगियों को अस्पताल भेजकर इलाज कराया जाएगा. गांवो में गठित निगरानी समिति के सदस्य गंभीर रोगियों के हाल पर नजर भी रखेंगे. इस अभियान की निगरानी डीएम चंदौली खुद करेंगे और शिथिलता बरतने पर सम्बन्धित अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

अबतक जिले में कोविड के 175 केस हैं, जिसमें एक्टिव केस की संख्या 84 और 88 व्यक्ति अब तक डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. जिले में कोरोना से अब तक 3 लोगों की मौत भी हो चुकी है, जबकि पिछले 15 दिनों में ही 100 से ज्यादा मरीज सामने आये हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.