ETV Bharat / state

26/11 की बरसी पर लश्कर-ए-तैयबा ने 46 स्टेशनों को उड़ाने की दी थी धमकी, चला सघन चेकिंग अभियान - 46 स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी

26/11 की बरसी पर आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने 46 रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी थी. पाकिस्तान के कराची से हापुड़ रेलवे स्टेशन मास्टर को फोन कर दी गई थी धमकी. रेलवे ने जारी किया था अलर्ट.

आतंकी संगठन
आतंकी संगठन
author img

By

Published : Nov 26, 2021, 1:00 PM IST

Updated : Nov 26, 2021, 4:12 PM IST

चंदौलीः 26/11 की बरसी पर आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के नाम पर हापुड़ स्टेशन मास्टर को फोन कर 46 स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई. पाकिस्तान के कराची से आए फोन के बाद रेलवे ने नए स्टेशनों पर सतर्कता बढ़ा दी. इसी क्रम में रेलवे ने अलीगढ़ से लेकर पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन (डीडीयू जंक्शन) तक सघन चेकिंग अभियान चलाया.

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल कल प्रदेश कार्यालय में करेंगे सदस्यता अभियान की शुरुआत


डीडीयू जंक्शन पर भी जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने रेलवे सर्कुलेटिंग एरिया, प्लेटफॉर्म सहित ट्रेनों में सघन चेकिंग अभियान चलाया. बताया जाता है कि पाकिस्तान के कराची से हापुड़ रेलवे स्टेशन मास्टर को फोन करने वाले ने 26/11 की बरसी पर 46 स्टेशनों को उड़ाने की धमकी दी. इसके बाद से रेलवे ने अलर्ट जारी कर दिया है.

इसके साथ ही सभी महत्वपूर्ण स्टेशनों पर खासकर धार्मिक स्थल से जुड़े स्टेशनों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया. इस क्रम में डीडीयू जंक्शन पर जीआरपी व आरपीएफ ने डॉग स्क्वॉयड टीम ने रेलवे सर्कुलेटिंग एरिया समेत प्लेटफार्म, पार्सल, वाहन स्टैंड और ट्रेनों में भी सघन चेकिंग अभियान चलाया.

मेरठ व हापुड़ में मिला था धमकी पत्र

करीब 15 दिन पूर्व मेरठ व हापुड़ रेलवे स्टेशन पर एक अज्ञात पत्र प्राप्त हुआ था. इसमें अलीगढ़ समेत कई रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. साथ ही वर्ष 2008 को दोहराने की भी बात भी कही गई थी. पत्र मिलने के बाद सभी रेलवे स्टेशन पर अलर्ट जारी कर दिया गया और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई.

धमकी भरे पत्र में अलीगढ़ स्टेशन का नाम भी मुख्य रूप से था. वहीं, 26/ 11 को रेलवे स्टेशन पर भारी पुलिस बल के साथ जीआरपी और आरपीएफ क्षेत्र अधिकारियों ने सघन चेकिंग अभियान चलाया. स्टेशन पर खड़े अज्ञात वाहन, कूड़ेदान को बारीकी से चेक किया. साथ ही यात्रियों के सामानों से गहनता से जांच की गई.

जीआरपी सीओ सतीश चंद्र ने बताया कि 26/11 और 6/11 को लेकर धमकियां दी गई थीं. इसके चलते शुक्रवार को अलीगढ़ में आरपीएफ, जीआरपी और सिविल पुलिस मिलाकर लगातार सर्च कर रहे हैं.

यह सर्च ऑपरेशन आगे भी लगातार जारी रहेगा. जीआरपी के थानों को उड़ाने की धमकी दी थी. उसमें अलीगढ़, टूंडला और खुर्जा का भी नाम था. इसके साथ और भी कई जगह का नाम था. इसके चलते सभी जगहों पर सतर्कता बरती गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

चंदौलीः 26/11 की बरसी पर आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के नाम पर हापुड़ स्टेशन मास्टर को फोन कर 46 स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई. पाकिस्तान के कराची से आए फोन के बाद रेलवे ने नए स्टेशनों पर सतर्कता बढ़ा दी. इसी क्रम में रेलवे ने अलीगढ़ से लेकर पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन (डीडीयू जंक्शन) तक सघन चेकिंग अभियान चलाया.

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल कल प्रदेश कार्यालय में करेंगे सदस्यता अभियान की शुरुआत


डीडीयू जंक्शन पर भी जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने रेलवे सर्कुलेटिंग एरिया, प्लेटफॉर्म सहित ट्रेनों में सघन चेकिंग अभियान चलाया. बताया जाता है कि पाकिस्तान के कराची से हापुड़ रेलवे स्टेशन मास्टर को फोन करने वाले ने 26/11 की बरसी पर 46 स्टेशनों को उड़ाने की धमकी दी. इसके बाद से रेलवे ने अलर्ट जारी कर दिया है.

इसके साथ ही सभी महत्वपूर्ण स्टेशनों पर खासकर धार्मिक स्थल से जुड़े स्टेशनों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया. इस क्रम में डीडीयू जंक्शन पर जीआरपी व आरपीएफ ने डॉग स्क्वॉयड टीम ने रेलवे सर्कुलेटिंग एरिया समेत प्लेटफार्म, पार्सल, वाहन स्टैंड और ट्रेनों में भी सघन चेकिंग अभियान चलाया.

मेरठ व हापुड़ में मिला था धमकी पत्र

करीब 15 दिन पूर्व मेरठ व हापुड़ रेलवे स्टेशन पर एक अज्ञात पत्र प्राप्त हुआ था. इसमें अलीगढ़ समेत कई रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. साथ ही वर्ष 2008 को दोहराने की भी बात भी कही गई थी. पत्र मिलने के बाद सभी रेलवे स्टेशन पर अलर्ट जारी कर दिया गया और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई.

धमकी भरे पत्र में अलीगढ़ स्टेशन का नाम भी मुख्य रूप से था. वहीं, 26/ 11 को रेलवे स्टेशन पर भारी पुलिस बल के साथ जीआरपी और आरपीएफ क्षेत्र अधिकारियों ने सघन चेकिंग अभियान चलाया. स्टेशन पर खड़े अज्ञात वाहन, कूड़ेदान को बारीकी से चेक किया. साथ ही यात्रियों के सामानों से गहनता से जांच की गई.

जीआरपी सीओ सतीश चंद्र ने बताया कि 26/11 और 6/11 को लेकर धमकियां दी गई थीं. इसके चलते शुक्रवार को अलीगढ़ में आरपीएफ, जीआरपी और सिविल पुलिस मिलाकर लगातार सर्च कर रहे हैं.

यह सर्च ऑपरेशन आगे भी लगातार जारी रहेगा. जीआरपी के थानों को उड़ाने की धमकी दी थी. उसमें अलीगढ़, टूंडला और खुर्जा का भी नाम था. इसके साथ और भी कई जगह का नाम था. इसके चलते सभी जगहों पर सतर्कता बरती गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Nov 26, 2021, 4:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.