चन्दौली: सुभासपा की सावधान रथयात्रा रविवार को चन्दौली पहुंची. सकलडीहा विधानसभा क्षेत्र के तुलसी स्मारक सेवा इंटर कॉलेज में जनसभा का आयोजन किया गया. सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (Om prakash rajbhar) ने सभा को संबोधित किया. इस दौरान ओमप्रकाश राजभर ने गरीबों, दलितों और शोषित समाज के लिए लड़ाई लगातार जारी रखने की बात कही. उन्होंने सपा अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बाप बाप होता है और बेटा बेटा होता है.
ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि 26 सितंबर से सावधान यात्रा निकाली है. इसका समापन 28 अक्टूबर को पटना में होगा. उत्तर प्रदेश के 75 और जनपद में कार्यक्रम चल रहा है. सावधान यात्रा का यही मकसद है कि सन 1931 में जातिवार जनगणना हुई. सात दशक हो गए लेकिन जातियों की गिनती उसके बाद नही हुई. जातिवार जनगणना जब तक नही होगी तब तक किसी को हिस्सेदारी नही मिलेगी. उन्होंने कक्षा चार से रोजगारपरक शिक्षा लागू कराने की बात कही. कहा कि तमाम दल दारू व मुर्गा बांट कर लोगों का वोट ले रहे हैं, और 5 साल वोटरों को मुर्गा बनाया जा रहा है.
यह बोले सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर. वहीं, भाजपा से गठबंधन की बात पर ओपी राजभर ने कहा कि कोई भी पार्टी अकेले अपने दम पर सरकार नही बना सकती. उसको किसी न किसी पार्टी से गठबंधन करना ही पड़ेगा. सभी दल गंठबंधन से ही सरकार बना रहे है. अभी हम अपनी ताकत पैदा कर रहे है. जब समय आएगा 2024 और 2027 का चुनाव आएगा तब देखा जाएगा. वहीं मुलायम सिंह के बाद अखिलेश की योग्यता पर कटाक्ष करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा बाप बाप होता है,और बेटा बेटा होता है. बाप की विरासत को बरकरार रखें यही सबसे बड़ी उपलब्धि है.यहीं नहीं उन्होंने अखिलेश यादव को नसीहत देते हुए कहा कि पिता की बनाई नींव पर इमारत ना खड़ी कर सके तो कम से कम ईंट न निकालें. कहा कि फिलहाल अखिलेश समेत यादव परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटा है. हमारी संवेदनाएं उनके साथ है.वहीं, बिहार के सीएम नीतीश कुमार द्वारा प्रधानमंत्री पद की तैयारियों पर कहा कि सबको अपने बारे में अच्छा सोचने का हक है लेकिन बिहार में सब कुछ ठीक नहीं है क्योंकि बिहार में हमने खुद एक दर्जन सभाएं की है,और लोगों का जिस तरह से समर्थन मिल रहा है जो यह बताता है कि बिहार में लोग सरकार से नाराज है. उन्हें देखना नहीं चाहते है, प्रधानमंत्री बनने की बात तो दूर है.
ये भी पढ़ेंः 24 साल बाद कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव, तैयारी पूरी, सोमवार को मतदान