चंदौली: सैयदराजा थाने में बीजेपी के मंडल उपाध्यक्ष विशाल मद्धेशिया और पुलिसकर्मियों के बीच मारपीट का मामला राजनीतिक रंग लेता जा रहा है. इसके विरोध में मंगलवार की रात को बीजेपी नेताओं ने थाना परिसर में ही धरना दिया था. राजनीतिक दबाव के कारण आरोपी दारोगा जयप्रकाश यादव सहित चार पुलिसकर्मियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया. साथ ही दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया. बुधवार की शाम दारोगा जयप्रकाश यादव ने भी विशाल मद्धेशिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया.
दारोगा जयप्रकाश यादव ने आरोप लगाया कि बीजेपी नेता थाने में तैनात सिपाही की इंसास रायफल छीन रहे थे और उसके साथ गाली-गलौच कर रहे थे. समाजवादी पार्टी ने गुरुवार को जनपद में बिगड़ रही कानून-व्यवस्था व भाजपा जिलाध्यक्ष की मौजूदगी में सैयदराजा थाना परिसर में दारोगा के साथ किए गए दुर्व्यवहार के विरोध में जुलूस निकाला और बिछियां में प्रदर्शन किया.
एसआई जयप्रकाश यादव ने तहरीर में आरोप लगाया कि मंगलवार की शाम वो चालानी रिपोर्ट दाखिल कर रहे थे. इतने में बाहर से शोर गुल की आवाज सुनाई दी. बाहर निकलकर देखा तो विशाल मद्धेशिया उर्फ टुनू संतरी ड्यूटी पर तैनात आरक्षी कृष्ण कुमार सिंह की इंसास रायफल छीन रहे थे और पुलिसवालों के साथ गाली-गलौच कर रहे थे. धमकी दे रहे थे कि इसी रायफल से पूरे थाने का सफाया कर दूंगा.
एसआई जयप्रकाश यादव की तहरीर के अनुसार बीजेपी नेता ने आरक्षी को पटक दिया और गला दबाकर जान से मारने का प्रयास करने लगे. उन्होंने अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर टुन्नू को सिपाही से अलग किया. इसके बाद बीजेपी नेता खुद जोर-जोर से अपने मुंह पर मारने लगे. इससे टुन्नू कबाड़ी के मुंह से खून निकलने लगा. उन्होंने अपने साथियों को भी बुला लिया और धरने पर बैठ गए. एसआई की तहरीर के आधार पर टुन्नू कबाड़ी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
मंगलवार को सैयदराजा थाने में तैनात दारोगा ने मंगलवार की रात पैरवी करने गए बीजेपी कार्यकर्ता विशाल मद्धेशिया उर्फ टुन्नू के साथ मारपीट की थी. इसमें बीजेपी नेता को गम्भीर चोट आई थी. वारदात से नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाना परिसर में ही धरना दिया. जानकारी होते ही जिलाध्यक्ष सहित अन्य वरिष्ठ नेता मौके पर पहुंच गए.
वहीं मामला बढ़ता देख सीओ सदर भी सैयदराजा थाने पहुंच गए. इसके बाद भाजपा नेता एफआईआर और निलंबन की कार्रवाई करने की जिद पर अड़ गए. इसके बाद एसपी के निर्देश आरोपी दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया. साथ ही गंभीर धाराओं में मुकदमा भी दर्ज किया गया.