चंदौलीः कानून व्यवस्था और समायोजन के दृष्टिगत तीन साल से जमे आरक्षी और मुख्य आरक्षियों को पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने तबादला कर दिया है. जिसमें 122 आरक्षी और मुख्य आरक्षी शामिल हैं. अचानक चले चाबुक से पुलिस महकमे में हड़कंप है.
122 पुलिसकर्मी इधर से उधर
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने तबादला एक्सप्रेस चलाकर आरक्षी, मुख्य आरक्षी, उर्दू अनुवादक, कम्प्यूटर ऑपरेटर समेत 122 पुलिसकर्मियों को इधर से उधर कर दिया है. जिसमें यूपी 112 पर तैनात 40 पुलिसकर्मियों सहित मुगलसराय, सकलडीहा, बबुरी, अलीनगर, कंदवा, चकरघट्टा, इलिया, धानापुर के पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है. जो लंबे समय से एक ही थाने और चौकियों पर तैनात थे. तबादले का आदेश गुरुवार की रात जारी किया गया था.
कानून व्यवस्था के मद्देनजर किया तबादला
एसपी चंदौली अमित कुमार ने बताया कि कानून व्यवस्था और समायोजन के दृष्टिगत यह फैसला लिया गया है. तबादला नीति के तहत 3 साल से एक ही स्थान पर ड्यूटीरत पुलिस कर्मी का तबादला किया गया है.