भदोही: समाजवादी लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष निर्मल करण सिंह शनिवार को भदोही पहुंचे. इस दौरान निर्मल करण सिंह ने लोहिया यात्रा चुनाव पर कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की. इस दौरान उन्होंने योगी सरकार को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि पुलिस कानून के लिए नहीं बल्कि पार्टी के लिए काम कर रही है. उन्होंने भाजपा विधायकों को आपराधिक मामलों में लिप्त बताया.
रामकरण निर्मल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि भाजपा विधायक रविंद्र नाथ त्रिपाठी पर दुष्कर्म का आरोप लगा था, लेकिन उनको क्लीन चिट दे दी गई. उन्होंने कहा भाजपा के कई विधायक दुष्कर्म जैसे घिनौने अपराध में फंसे, लेकिन उनको वह सजा नहीं मिल पाई जो मिलनी चाहिए थी.
ये भी पढ़ें- हरदोई में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने बोर्ड परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण, जानी हकीकत
उन्होंने कहा कि आगामी चुनावों के लिए सपा पूरी तरीके से तैयार है. उन्होंने बताया कि इस बार सपा अपने एजेंडे को लेकर प्रत्यक्ष रूप से लोगों के बीच जाएगी. सीएए और एनआरसी पर बीजेपी की धार्मिक रणनीति का पर्दाफाश करेगी.