ETV Bharat / state

पीड़ितों के घर पहुंचा सपा प्रतिनिधि मंडल, किसानों को मिली सहायता राशि को बताया नाकाफी - chandauli latest news

चंदौली जिले में शार्ट सर्किट के चलते 21 किसानों का करीब 35 बीघे की गेहूं की फसल जल गई. वहीं, यह आग नेताओं के लिए राजनीतिक अवसर के रूप में सामने आई है. सपा प्रतिनिधिमंडल ने किसानों के घर पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया. साथ ही सरकार द्वारा उन्हें मिली सहायता राशि को नाकाफी बताया.

etv bharat
सपा प्रतिनिधि मंडल
author img

By

Published : Apr 5, 2022, 7:32 PM IST

चंदौली : जिले के चकिया थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग का मामला अभी शांत नहीं हुआ. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के ट्वीट के बाद योगी सरकार ने मामले का संज्ञान लेते हुए 24 घंटे के अंदर पीड़ितों को सहायता राशि देने का निर्देश दिया. इसका अनुपालन करते हुए जिलाधिकारी संजीव सिंह ने खुद मौके पर पहुंचे और सभी किसानों को सहायता राशि का चेक दिया. इसके बाद मंगलवार को हकीकत जानने के लिए सपा का 6 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल घटनास्थल पहुंचा. इस दौरान उन्होंने सरकार की सहायता राशि को नाकाफी बताया.

सपा प्रतिनिधि मंडल

पूर्व सांसद रामकिसुन यादव ने बताया कि 30 हजार प्रति हेक्टेयर मुआवजा दिया गया है जो काफी कम है. किसानों को 30 हजार प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाना चाहिए. इतनी बड़ी घटना के बाद भी जिला प्रशासन ने जब कुछ नहीं किया, तब नेता प्रतिपक्ष ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए इस मामले को उठाया. लोगों को इसका लाभ मिला. हमारी यह मांग है कि आगजनी के जितने भी मामले सामने आ रहे हैं, उन सभी मामलों में 30 हजार प्रति एकड़ के हिसाब से अनुदान देना चाहिए.

पढ़ेंः वाराणसी: दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर खाक

वहीं, सरकार की कार्यप्रणाली पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार किसानों की अनदेखी कर रही है. इस मुद्दे को विधानसभा में उठाया जाएगा. आरोप लगाया कि प्रशासन ने हड़बड़ी में फैसला लिया है. विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव ने प्रशासन पर हीलाहवाली का भी आरोप लगाया. कहा कि सरकार ने लोगों को मनमाने तरीके से हड़बड़ी में अनुदान राशि का वितरण किया है.

दरअसल, अखिलेश यादव ने एक रोती हुई महिला का वीडियो ट्वीट करते हुए योगी सरकार पर निशाना साधा था. साथ में उन्होंने यह भी पूछा था कि इनके नुकसान की भरपाई कौन करेगा. इसके बाद योगी सरकार की तरफ से 24 घंटे के अंदर पीड़ित किसानों को सहायता राशि देने के निर्देश जारी किया था. वहीं, जिला प्रशासन ने 24 घंटे में 30 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर के हिसाब से मुआवजा वितरित कर दिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

चंदौली : जिले के चकिया थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग का मामला अभी शांत नहीं हुआ. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के ट्वीट के बाद योगी सरकार ने मामले का संज्ञान लेते हुए 24 घंटे के अंदर पीड़ितों को सहायता राशि देने का निर्देश दिया. इसका अनुपालन करते हुए जिलाधिकारी संजीव सिंह ने खुद मौके पर पहुंचे और सभी किसानों को सहायता राशि का चेक दिया. इसके बाद मंगलवार को हकीकत जानने के लिए सपा का 6 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल घटनास्थल पहुंचा. इस दौरान उन्होंने सरकार की सहायता राशि को नाकाफी बताया.

सपा प्रतिनिधि मंडल

पूर्व सांसद रामकिसुन यादव ने बताया कि 30 हजार प्रति हेक्टेयर मुआवजा दिया गया है जो काफी कम है. किसानों को 30 हजार प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाना चाहिए. इतनी बड़ी घटना के बाद भी जिला प्रशासन ने जब कुछ नहीं किया, तब नेता प्रतिपक्ष ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए इस मामले को उठाया. लोगों को इसका लाभ मिला. हमारी यह मांग है कि आगजनी के जितने भी मामले सामने आ रहे हैं, उन सभी मामलों में 30 हजार प्रति एकड़ के हिसाब से अनुदान देना चाहिए.

पढ़ेंः वाराणसी: दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर खाक

वहीं, सरकार की कार्यप्रणाली पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार किसानों की अनदेखी कर रही है. इस मुद्दे को विधानसभा में उठाया जाएगा. आरोप लगाया कि प्रशासन ने हड़बड़ी में फैसला लिया है. विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव ने प्रशासन पर हीलाहवाली का भी आरोप लगाया. कहा कि सरकार ने लोगों को मनमाने तरीके से हड़बड़ी में अनुदान राशि का वितरण किया है.

दरअसल, अखिलेश यादव ने एक रोती हुई महिला का वीडियो ट्वीट करते हुए योगी सरकार पर निशाना साधा था. साथ में उन्होंने यह भी पूछा था कि इनके नुकसान की भरपाई कौन करेगा. इसके बाद योगी सरकार की तरफ से 24 घंटे के अंदर पीड़ित किसानों को सहायता राशि देने के निर्देश जारी किया था. वहीं, जिला प्रशासन ने 24 घंटे में 30 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर के हिसाब से मुआवजा वितरित कर दिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.