चन्दौली: जिले के नवागत कप्तान हेमंत कुटियाल जिम्मेदारी संभालते ही एक्शन मोड में दिखे. उन्होनें बुधवार की रात कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए अवैध तरीके मदिरा सेवन करने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान विभिन्न थाना क्षेत्रों में करीब 165 लोगों के खिलाफ धारा 34 के तहत कार्रवाई की गई. उन्होंने बताया कि ये अभियान आगे भी चलते रहेंगे. यहीं नहीं ज्वाइन करने के दुसरे दिन जिला भ्रमण पर निकले कप्तान ने ड्यूटी पॉइंट से नदारद रहे तीन पुलिसकर्मियों को भी सस्पेंड कर दिया.
- जिले के नव नियुक्त कप्तान हेमन्त कुटियाल ने कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए वांछितों और शराबियों के खिलाफ अभियान चलाया.
- इस अभियान में अवैध रूप से मदिरा सेवन के आरोप में 165 लोगों पर कार्रवाई की गई.
- सभी के खिलाफ धारा 34 के तहत चालान किया गया.
- कप्तान हेमन्त कुटियाल ने मंगलवार की रात औचक निरीक्षण में तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया था.
- यह तीनों पुलिसकर्मी चेकिंग के दौरान अपने ड्यूटी पॉइंट से नदारद थे.
- जिसमें एक दरोगा समेत 2 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया था.