चंदौली : जिले में पुलिसकर्मियों द्वारा ट्रक चालकों से अवैध वसूली की शिकायत एसपी को मिल रही थी. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए एसपी ने दो उप निरीक्षक व तीन कांस्टेबलों का तबादला नक्सल प्रभावित चकरघट्टा कर दिया है. वहीं इस मामले के बाद कन्दवा थाना के एसओ परिवहन विभाग के साथ मिलकर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 44 बालू के ट्रकों से 35 लाख का जुर्माना वसूला है. पुलिस की इस कार्रवाई से ट्रक संचालकों में हड़कंप मच गया है.
दरअसल, एसपी चंदौली हेमंत कुटियाल को बार-बार शिकायत मिल रही थी कि कन्दवा थाने में तैनात उपनिरीक्षक सत्य प्रकाश, रामपुर चौकी इंचार्ज सुग्रीव गुप्ता, कांस्टेबल मुकेश कुमार, कांस्टेबल गुल्लू कुमार और जय प्रकाश मौर्या ट्रकों से अवैध वसूली कर रहे हैं. ट्रक चालकों के बार बार शिकायत किये जाने के बाद पुलिस अधीक्षक ने इन सभी पुलिसकर्मियों को नक्सल प्रभावित चकरघट्टा थाने पर तैनात कर दिया है. साथ ही मामले में विभागीय जांच के आदेश दे दिए हैं.
वहीं एसपी चंदौली की इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप है. जिसके बाद थाना प्रभारी अशोक तिवारी की तंत्रा टूटी और ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ अभियान चलाकर 44 ट्रकों पर कार्रवाई की है.
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने बताया कि लगातार शिकायत मिल रही थी कि पुलिसकर्मी ट्रक चालकों से पैसा लेकर अपनी सीमा से ट्रकों को पास करा रहे हैं. जिसके बाद दो दारोगा समेत 5 पुलिसकर्मियों को नक्सल प्रभावित चकरघट्टा थाने पर तबादला कर दिया गया है. साथ ही मामले के जांच के आदेश दे दिए गए है. आरोप सिद्ध होने पर सभी के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाएगी.
चंदौली: अवैध वसूली कर रहे 5 पुलिसकर्मियों के खिलाफ एसपी ने की कार्रवाई
यूपी के चंदौली जिले में पुलिसकर्मियों द्वारा ट्रक चालकों से अवैध वसूली की शिकायत एसपी को मिल रही थी. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए एसपी ने दो उप निरीक्षक व तीन कांस्टेबलों का तबादला नक्सल प्रभावित चकरघट्टा में कर दिया है.
चंदौली : जिले में पुलिसकर्मियों द्वारा ट्रक चालकों से अवैध वसूली की शिकायत एसपी को मिल रही थी. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए एसपी ने दो उप निरीक्षक व तीन कांस्टेबलों का तबादला नक्सल प्रभावित चकरघट्टा कर दिया है. वहीं इस मामले के बाद कन्दवा थाना के एसओ परिवहन विभाग के साथ मिलकर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 44 बालू के ट्रकों से 35 लाख का जुर्माना वसूला है. पुलिस की इस कार्रवाई से ट्रक संचालकों में हड़कंप मच गया है.
दरअसल, एसपी चंदौली हेमंत कुटियाल को बार-बार शिकायत मिल रही थी कि कन्दवा थाने में तैनात उपनिरीक्षक सत्य प्रकाश, रामपुर चौकी इंचार्ज सुग्रीव गुप्ता, कांस्टेबल मुकेश कुमार, कांस्टेबल गुल्लू कुमार और जय प्रकाश मौर्या ट्रकों से अवैध वसूली कर रहे हैं. ट्रक चालकों के बार बार शिकायत किये जाने के बाद पुलिस अधीक्षक ने इन सभी पुलिसकर्मियों को नक्सल प्रभावित चकरघट्टा थाने पर तैनात कर दिया है. साथ ही मामले में विभागीय जांच के आदेश दे दिए हैं.
वहीं एसपी चंदौली की इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप है. जिसके बाद थाना प्रभारी अशोक तिवारी की तंत्रा टूटी और ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ अभियान चलाकर 44 ट्रकों पर कार्रवाई की है.
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने बताया कि लगातार शिकायत मिल रही थी कि पुलिसकर्मी ट्रक चालकों से पैसा लेकर अपनी सीमा से ट्रकों को पास करा रहे हैं. जिसके बाद दो दारोगा समेत 5 पुलिसकर्मियों को नक्सल प्रभावित चकरघट्टा थाने पर तबादला कर दिया गया है. साथ ही मामले के जांच के आदेश दे दिए गए है. आरोप सिद्ध होने पर सभी के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाएगी.