चंदौली: मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के दांडी में बेटे ने पिता की हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि प्रॉपर्टी को लेकर काफी दिनों से दोनों में विवाद चल रहा था. इसको लेकर बेटे ने बुजुर्ग पिता की गला रेतकर हत्या कर दी. हत्या की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है. फिलहाल पुलिस आरोपी बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ में कर रही है.
![Etv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-chn-01-murder-image-up10097_31082022121630_3108f_1661928390_48.jpg)