चन्दौली: जिले की बलुआ थाना क्षेत्र पुलिस ने चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में अवैध शराब पकड़ी है. इसके साथ ही 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है. हरियाणा से बिहार ले जाई जा रही इस शराब की कीमत करीब 16 लाख बताई जा रही है.
दरअसल होली के त्योहार के मद्देनजर बिहार में शराब की डिमांड बढ़ गई है. ऐसे में पुलिस ने शराब तस्करी रोकने के लिए मुस्तैदी बढ़ा दी है. इसी क्रम में बलुआ पुलिस चहनियां चौराहे पर चेकिंग अभियान चला रही थी. इस दौरान मुखबिर की सुचना पर पुलिस ने ट्रक को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं रुका और भागने लगा. हालांकि पुलिस ने नाकेबंदी करते हुए तस्कर समेत ट्रक को पकड़ लिया. ट्रक की तलाशी लेने पर हरियाणा मेड 140 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई.
यह भी पढ़ें: मेलानिया का स्कूल दौरा समाप्त, छात्रों ने उपहार में दिया मधुबनी पेटिंग
गौरतलब है कि, बिहार में शराब बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबन्ध लगा दिया है, लेकिन शराब की डिमांड अभी भी बनी हुई है. जिसकी पूर्ति के लिए तस्कर आसपास के राज्यों से अवैध रूप से शराब तस्करी कर ले जाते है, और महंगे दामों पर बेचते है. एक आंकड़े की माने तो साल में 10 करोड़ से ज्यादा की अवैध शराब पकड़ी जा चुकी है.