ETV Bharat / state

चन्दौली: पिस्टल की खेप के साथ तस्कर गिरफ्तार, भेजा गया जेल - police arrest 1 robber in chandauli

उत्तर प्रदेश के चन्दौली में जीआरपी ने एक असलहा तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्कर से 32 बोर कारतूत के साथ 7 पिस्टल और 14 मैग्जीन बरामद किए गए हैं. बताया जा रहा है कि तस्कर पहले भी असलाहों की तस्करी कर चुका है.

पीडीडीयू जंक्शन
पिस्टल की खेप के साथ तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 14, 2020, 9:12 PM IST

चन्दौली: मामला पीडीडीयू जंक्शन का है, जहां जीआरपी की टीम ने चेकिंग के दौरान हथियार तस्कर गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया. साथ ही पुलिस ने तस्कर के पास से 32 बोर कारतूस के साथ 7 पिस्टल और 14 मैग्जीन बरामद हुए हैं. जो बिहार के सुल्तानगंज से प्रयागराज ले जाई जा रही थी. फिलहाल जीआरपी डीडीयू ने अभियुक्त के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है.

पिस्टल की खेप के साथ तस्कर गिरफ्तार.
दरअसल सुरक्षा के मद्देनजर जीआरपी डीडीयू चेकिंग अभियान चला रही थी. इस दौरान यह युवक प्लेटफार्म नंबर-3 पर पुलिस को देख भागने लगा. पुलिस ने शक के आधार पर युवक को गिरफ्तार कर लिया. वहीं जब उसकी बाइक की सघन तलाशी ली गई तो युवक के पास से 7 कंट्री मेड पिस्टल व 14 मैग्जीन बरामद हुई. पुलिस युवक को पकड़कर थाने ले आई और कड़ाई से पूछताछ की. इसके बाद आरोपी ने खुद का नाम मनीष पांडे निवासी वाराणसी बताया. जो इन हथियारों को बिहार से प्रयागराज ले जा रहा था.

इसे भी पढ़ें: 78 लाख की शराब के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार

पुलिस की माने तो यह एक पेशेवर अपराधी है. इसके ऊपर वाराणसी के विभिन्न थाना क्षेत्रों में गैंगस्टर, लूट समेत दर्जन भर से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. यही नहीं, इससे पहले भी असलहा तस्करी कर चुका है. गौरतलब है कि ये कोई पहला मामला नहीं है, जब पुलिस ने ट्रेनों से असलहों की खेप बरामद की है. इससे पहले भी असलहों की खेप बरामद की जा चुकी है.

चन्दौली: मामला पीडीडीयू जंक्शन का है, जहां जीआरपी की टीम ने चेकिंग के दौरान हथियार तस्कर गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया. साथ ही पुलिस ने तस्कर के पास से 32 बोर कारतूस के साथ 7 पिस्टल और 14 मैग्जीन बरामद हुए हैं. जो बिहार के सुल्तानगंज से प्रयागराज ले जाई जा रही थी. फिलहाल जीआरपी डीडीयू ने अभियुक्त के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है.

पिस्टल की खेप के साथ तस्कर गिरफ्तार.
दरअसल सुरक्षा के मद्देनजर जीआरपी डीडीयू चेकिंग अभियान चला रही थी. इस दौरान यह युवक प्लेटफार्म नंबर-3 पर पुलिस को देख भागने लगा. पुलिस ने शक के आधार पर युवक को गिरफ्तार कर लिया. वहीं जब उसकी बाइक की सघन तलाशी ली गई तो युवक के पास से 7 कंट्री मेड पिस्टल व 14 मैग्जीन बरामद हुई. पुलिस युवक को पकड़कर थाने ले आई और कड़ाई से पूछताछ की. इसके बाद आरोपी ने खुद का नाम मनीष पांडे निवासी वाराणसी बताया. जो इन हथियारों को बिहार से प्रयागराज ले जा रहा था.

इसे भी पढ़ें: 78 लाख की शराब के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार

पुलिस की माने तो यह एक पेशेवर अपराधी है. इसके ऊपर वाराणसी के विभिन्न थाना क्षेत्रों में गैंगस्टर, लूट समेत दर्जन भर से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. यही नहीं, इससे पहले भी असलहा तस्करी कर चुका है. गौरतलब है कि ये कोई पहला मामला नहीं है, जब पुलिस ने ट्रेनों से असलहों की खेप बरामद की है. इससे पहले भी असलहों की खेप बरामद की जा चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.