चन्दौली: मामला पीडीडीयू जंक्शन का है, जहां जीआरपी की टीम ने चेकिंग के दौरान हथियार तस्कर गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया. साथ ही पुलिस ने तस्कर के पास से 32 बोर कारतूस के साथ 7 पिस्टल और 14 मैग्जीन बरामद हुए हैं. जो बिहार के सुल्तानगंज से प्रयागराज ले जाई जा रही थी. फिलहाल जीआरपी डीडीयू ने अभियुक्त के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है.
इसे भी पढ़ें: 78 लाख की शराब के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार
पुलिस की माने तो यह एक पेशेवर अपराधी है. इसके ऊपर वाराणसी के विभिन्न थाना क्षेत्रों में गैंगस्टर, लूट समेत दर्जन भर से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. यही नहीं, इससे पहले भी असलहा तस्करी कर चुका है. गौरतलब है कि ये कोई पहला मामला नहीं है, जब पुलिस ने ट्रेनों से असलहों की खेप बरामद की है. इससे पहले भी असलहों की खेप बरामद की जा चुकी है.